सड़कों पर नहीं आने दिया जाएगा कचरा

शहर में साफ सफाई की तरफ विशेष ध्यान दिया जा रहा है। डंपिग प्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:26 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:26 AM (IST)
सड़कों पर नहीं आने दिया जाएगा कचरा
सड़कों पर नहीं आने दिया जाएगा कचरा

जागरण संवाददाता, सिरसा : शहर में साफ सफाई की तरफ विशेष ध्यान दिया जा रहा है। डंपिग प्वाइंटों से भी कूड़ा इधर-उधर नहीं बिखरने दिया जाएगा। शहर में बने डंपिग प्वाइंटों के कच्चे फर्श पक्के करने व दीवार की लंबाई बढ़ाने का कार्य शुरू कर दिया है। नगर परिषद ने डाकघर के समीप डंपिग प्वाइंटों के कच्चे फर्श को पक्का किया जा रहा है। गौरतलब है कि नगर परिषद आयुक्त संगीता तेतरवाल ने जब से कार्यभार संभाला है शहर में तभी से सफाई व्यवस्था में बदलाव देखने को मिल रहा है। शहर में सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया गया। इसी के साथ नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को भी साफ सफाई अच्छे तरीके से करने के निर्देश दिए हैं। - नहीं बिखरेगा कचरा

सफाई कर्मी सफाई करने के बाद कचरा अलग-अलग स्थानों पर डंपिग प्वाइंटों पर डालते हैं। यहां पर बेसहारा पशु घूमते रहते हैं जो डंपिग प्वाइंटों में कचरा बिखेर देते है। डंपिग प्वाइंटों का फर्श कच्चा होने पर मशीन से कूड़ा उठाने में दिक्कतें आती है। इसी को लेकर नगर परिषद ने डंपिग प्वाइंटों के जहां पक्के फर्श किए जा रहे हैं। इसी के साथ जिन डंपिग प्वाइंटों की लंबाई कम है उनकी लंबाई बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। - शहर से प्रतिदिन निकलता है 60 टन कचरा

शहर से प्रतिदिन से 60 टन से अधिक कचरा निकलता है। शहर से कचरे को डंपिग प्वाइंटों में एकत्रित किया जाता है। इसके बाद यहां से कचरे को गांव बकरियांवाली स्थित कचरा प्रबंधन प्लाट में भेजा जाता है। नगर परिषद ने कचरा ले जाने के लिए गाड़ियों के प्रबंध किए हुए हैं।

chat bot
आपका साथी