सुरक्षा की ²ष्टि से प्रशासन ने बंद करवाया रास्ता, कालोनीवासियों ने जताया रोष

लघु सचिवालय के साथ लगती कालोनी के रास्ते को जिला प्रशासन द्वारा पक्क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 06:00 AM (IST)
सुरक्षा की ²ष्टि से प्रशासन ने बंद करवाया रास्ता, कालोनीवासियों ने जताया रोष
सुरक्षा की ²ष्टि से प्रशासन ने बंद करवाया रास्ता, कालोनीवासियों ने जताया रोष

जागरण संवाददाता, सिरसा : लघु सचिवालय के साथ लगती कालोनी के रास्ते को जिला प्रशासन द्वारा पक्की दीवार बनवाकर बंद करवाया जा रहा है। रास्ता बंद करवाने के विरोध में अग्रवाल कालोनी वासियों ने विरोध जताया तथा इस मामले को लेकर उपायुक्त से मिले। लघु सचिवालय पहुंचे कालोनीवासी प्रधान जुगलाल पूनिया, रणवीर सिंह ने बताया कि उपायुक्त ने उन्हें बताया है कि आंदोलन के चलते सुरक्षा की ²ष्टि से रास्ते बंद किए गए हैं। बाद में रास्ते खोल दिए जाएंगे। कालोनीवासियों ने बताया कि इस रास्ते से अग्रवाल कालोनी, प्रेमनगर व अन्य कालोनियों को रास्ता जाता है। यह सरकार से मंजूरशुदा रास्ता है और तत्कालीन उपायुक्त जे गणेशन से इसे मंजूर किया था। लोगों ने कहा कि अगर यह रास्ता बंद हो जाएगा तो उन्हें परेशानी होगी। महिलाएं व बुजुर्ग सुबह शाम पार्क में सैर करने आते है। इस रास्ते कालोनीवासी अपने काम धंधे पर जाते हैं। विद्यार्थी यहां से पढ़ने के लिए यूनिवर्सिटी व स्कूल जाते हैं। कालोनीवासियों ने कहा कि आंदोलन के बाद अगर रास्ता नहीं खोला गया तो वे फिर से उपायुक्त से मुलाकात करेंगे।

chat bot
आपका साथी