पूर्व विधायक ने मोघे की पाइप लाइन की ऊंचाई बढ़ाने पर जताया एतराज, काम रोका गया

कालांवाली के पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने शुक्रवार को नहरी विभाग द्वारा भाखडा नहर पर जलघर को सप्लाई करने वाले मोघे के साइज को बड़ा किए जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 05:22 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 05:22 AM (IST)
पूर्व विधायक ने मोघे की पाइप लाइन की ऊंचाई बढ़ाने पर जताया एतराज, काम रोका गया
पूर्व विधायक ने मोघे की पाइप लाइन की ऊंचाई बढ़ाने पर जताया एतराज, काम रोका गया

संवाद सहयोगी, कालांवाली: कालांवाली के पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने शुक्रवार को नहरी विभाग द्वारा भाखडा नहर पर जलघर को सप्लाई करने वाले मोघे के साइज को बड़ा किए जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। विभाग द्वारा मोघे की नई पाइप लाइन का लेबल पहले वाले मोघे से करीब दो फीट ऊंचाई करने पर कड़ा एतराज जताया। उन्होंने विभाग के उच्चाधिकारियों से बात करके निर्माण कार्य को रूकवा दिया। उनके साथ न्यू आढ़ती एसोसिएशन कालांवाली के प्रधान प्रदीप जैन व नगर पार्षद संदीप थे। सीएम ने की थी घोषणा

मुख्यमंत्री ने करीब तीन वर्ष पहले कालांवाली में आयोजित रैली में शहर वासियों की मांग पर मोघे के साइज को बड़ा करने की घोषणा की थी। मोघे का साइज बड़ा होने से शहरवासियों को पानी मिलने में राहत मिलती। सीएम की घोषणा के तीन वर्ष बाद भी जन-स्वास्थ्य विभाग व नहरी विभाग के आपसी तालमेल की कमी के चलते मोघे के साइज बढ़ने का कार्य अधर में लटक रहा है। जिस कारण गर्मी के मौसम में शहरवासियों को पेयजल की किल्लत महसूस होती है। मोघे के साइज को बड़ा करने के लिए शहरवासी काफी समय से संघर्षरत थे। कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ कार्य

जन-स्वास्थ्य विभाग द्वारा सितंबर माह में उक्त मोघे के साइज को बड़ा करने के लिए नहरी विभाग को राशि जमा करवा दी थी परंतु नहरी विभाग की लापरवाही के कारण उक्त कार्य अधर में लटक रहा था। काफी प्रयासों के बाद नहरी विभाग द्वारा बीते दिनों उक्त मोघे के साइज को बड़ा करने का कार्य शुरू किया गया। कालांवाली के पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि नहरी विभाग द्वारा मोघे की नई पाइप लाइन का लेबल पहले वाले मोघे से करीब दो फीट ऊंचा किया जा रहा है जोकि गलत माना गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे तो जलघर में पानी की सप्लाई बिलकुल नहीं होगी और पानी की किल्लत पहले से भी ज्यादा रहेगी। उन्होंने बताया कि उक्त विषय को लेकर सबंधित अधिकारियों से बातचीत कर पाइप लाइन का लेबल पहले वाले मोघे के बराबर करने के लिए कहा गया और लेबल सही नहीं होने पर एक बार काम को बंद करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि उक्त विषय को लेकर वे प्रशासनिक अधिकारियों से मिलेंगे। इस अवसर पर हरबंस सिंह, काका सिंह, बलबीर सिंह, इकबाल सिंह, बिदर सिंह, धीरा सिंह व भगवंत सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी