धुंध में हर वाहन पर फाग लाइट जरूरी वरना कटेगा चालान : थाना प्रभारी सुनीता रानी

सदर थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनीता रानी ने वाहन चालकों को निर्देश्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 07:25 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 07:25 PM (IST)
धुंध में हर वाहन पर फाग लाइट जरूरी वरना कटेगा चालान : थाना प्रभारी सुनीता रानी
धुंध में हर वाहन पर फाग लाइट जरूरी वरना कटेगा चालान : थाना प्रभारी सुनीता रानी

जागरण संवाददाता, सिरसा : सदर थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनीता रानी ने वाहन चालकों को निर्देश दिए हैं कि धुंध को देखते हुए वाहन पर फाग लाइट जरूर होनी चाहिए। धुंध में सामान्य लाइट में दिखाई नहीं देता और फाग लाइट के सहारे कुछ दूर तक दिखाई दे जाता है इससे दुर्घटनाओं का खतरा कम होता है। थाना अंतर्गत आने वाले खैरेकां मोड़ पर सदर पुलिस की ओर से वाहन चालकों को जागरूक किया गया और नियम अपनाए जाने के लिए निर्देश भी दिए गए। थाना प्रभारी ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना बहुत ही जरूरी है। धुंध में वाहन चालक किसी दूसरे वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास न करें। चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट व दुपहिया वाहन के लिए हेलमेट होना जरूरी है। अधिक धुंध में बनछंटी, तूड़े से भरे ट्रैक्टर ट्राली को दिन में चलाने का प्रयास करें। इन वाहनों पर रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं, ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर कम लगाते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना न करने वाले वाहन चालकों के चालान किए जाएंगे। अभी केवल जागरूक कर रहे हैं। ------- गांव के युवा क्लबों को पुलिस देगी ट्रैफिक नियमों की जानकारी सदर थाना प्रभारी सुनीता रानी ने कहा कि आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में वाहन शहर में आते हैं। जिनमें ट्रैफिक नियमों की अनदेखी चालक करते हैं इसलिए गांवों में कार्यरत युवा क्लबों के सहयोग से ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम करेंगे। स्कूली विद्यार्थियों को भी ट्रैफिक नियमों की जानकारी दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी