पहले तोड़ा शट्टर का ताला, बाद में एटीएम को किया चकनाचूर परंतु नहीं निकला कैश

बेगू रोड स्थित डेरा सच्चा सौदा के पुराने आश्रम के पास बीती रात चोर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 05:54 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:54 AM (IST)
पहले तोड़ा शट्टर का ताला, बाद में एटीएम को किया चकनाचूर परंतु नहीं निकला कैश
पहले तोड़ा शट्टर का ताला, बाद में एटीएम को किया चकनाचूर परंतु नहीं निकला कैश

जागरण संवाददाता, सिरसा : बेगू रोड स्थित डेरा सच्चा सौदा के पुराने आश्रम के पास बीती रात चोरों ने एटीएम में सेंध लगाई। चोरों ने कुल्हाड़ी व राड से शट्टर का ताला तोड़ा और बाद में नकदी निकालने की मंशा से एटीएम मशीन को तोड़ा। एटीएम में लगे सीसी कैमरे को भी तोड़ दिया परंतु उससे पहले दोनों चोरों की हरकतें रिकार्ड हो गई। मध्यरात्रि दो बजकर तीन मिनट पर चोर एटीएम में दाखिल हुए। दोनों ने मुंह ढके हुए थे तथा पैरों में चप्पलें पहनी हुई थी। करीब आधा घंटा तक एटीएम में रहे। नकदी निकालने एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया परंतु कैश नहीं निकाल सकें। बाद में दोनों आरोपित भाग गए। सुबह आठ बजे बैंक में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मी कर्मवीर आया तो उसने देखा एटीएम खुला हुआ था। जिसके बाद उसने बैंक प्रबंधक सुरेंद्र कुमार को सूचना दी। बैंक प्रबंधक मौके पर पहुंचे और वारदात के बारे में पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद शहर थाना प्रभारी कैलाश चंद्र, कीर्तिनगर चौकी प्रभारी गुरमीत सिंह मौके पर पहुंचे। फिगर प्रिट एक्सपर्ट टीम व साइबर क्राइम की टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। ------------ बैंक प्रबंधक सुरेंद्र ने बताया कि रात करीब दो बजे दो युवकों ने एटीएम में तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया है। एटीएम में सात लाख 38 हजार रुपये के करीब नकदी थी जो सुरक्षित है। वारदात को अंजाम देने के आरोपित करीब आधा घंटे तक एटीएम में रहे परंतु उनके मंसूबे कामयाब नहीं हुए। तोड़फोड़ की यह वारदात सीसी कैमरे में रिकार्ड हो गई है। उन्होंने बताया कि रात आठ बजे के बाद एटीएम बंद कर दिया जाता है। एटीएम में रात के समय कोई सुरक्षा कर्मी नहीं रहता। यह एटीएम पिछले चार दिनों से बंद पड़ा था।

----------- पीएनबी एटीएम में तोड़फोड़ के चलते बैंक में भी काम नहीं हुआ। बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं को अधिकारियों ने पुलिस कार्रवाई चलने की बात कहकर वापस भेज दिया। दोपहर तक बैंक अधिकारी पुलिस कार्रवाई में जुटे रहे। पुलिस ने बैंक के साथ लगते खेतों में भी छानबीन की। पहले यह बैंक ऑरियंटल बैंक ऑफ कामर्स था लेकिन अब पंजाब नेशनल बैंक में विलय होने के बाद बैंक पीएनबी के तहत आ गया है। ----------- एटीएम में चोरी की वारदात की जानकारी मिलने पर मौके पर जाकर जांच की है। सीसी टीवी की रिकार्डिंग देखी जा रही है। बैंक प्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। - कैलाश चंद्र, थाना प्रभारी सिरसा

chat bot
आपका साथी