खंड स्तरीय गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भरोखां व फरवाईकलां की टीमें रहीं प्रथम

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड स्तरीय गणित प्रश्नोत्तरी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 10:37 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 10:37 PM (IST)
खंड स्तरीय गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भरोखां व फरवाईकलां की टीमें रहीं प्रथम
खंड स्तरीय गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भरोखां व फरवाईकलां की टीमें रहीं प्रथम

जागरण संवाददाता, सिरसा : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड स्तरीय गणित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जिसमें लेवल एक में कक्षा नौंवी व दसवीं की 15 टीमों ने व लेवल दो में कक्षा छठी से आठवीं की 15 टीमों ने भाग लिया। उप जिला शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रतिभागी बच्चों से आह्वान किया कि वे गणित विषय का निरंतर अभ्यास करें।

प्रतियोगिता में जिला गणित विशेषज्ञ नीरज पाहुजा ने विशेष रूप से शिरकत की। गणित प्रवक्ता अशोक ढिल्लों ने जाडेला कलां, बलवान बाना गुड़ियाखेड़ा, संजीव कुमार मललेकां, सुरजीत ¨सह, शिल्पी ने क्विज मास्टर के रूप में भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता का प्रबंध राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रधान अध्यापिका जसबीर कौर की देखरेख में हुआ। इस प्रतियोगिता में पहले स्क्री¨नग की गई, जिसमे से दोनों लेवल पर सात- सात टीमों का चयन किया गया। मुख्य प्रतियोगिता में सात-सात टीमों से सात चरणों में विभिन्न प्रश्न पूछे गए। लेवल एक में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरोखां प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरवाई कलां द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेजाडेला कलां तृतीय स्थान पर रही। लेवल दो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरवाईं कलां प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंवरपुरा द्वितीय, राजकीय माध्यमिक विद्यालय अहमदपुर टीमें तृतीय स्थान पर रहीं। विजेता टीमों को विद्यालय की प्रधानाचार्य व अन्य अध्यापकों ने सम्मानित किया।

नीरज पाहुजा ने बताया की विजेता टीमें 27 व 28 नवम्बर को होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इस मौके पर विम्मी गोयल, सुनील खुराना, दर्शन ¨सह, आशीष सेठी, सुधीर कंबोज उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी