अग्रवाल पीरखाना में लगाया पहला स्वास्थ्य जांच शिविर

बाबा कमलदीप जिदल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रविवार को अग्रवाल पीरखाना म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 05:58 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 05:58 AM (IST)
अग्रवाल पीरखाना में लगाया पहला स्वास्थ्य जांच शिविर
अग्रवाल पीरखाना में लगाया पहला स्वास्थ्य जांच शिविर

संवाद सहयोगी, कालांवाली : बाबा कमलदीप जिदल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रविवार को अग्रवाल पीरखाना में प्रथम निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। ट्रस्ट द्वारा लगाए गए शिविर में 150 रोगियों की जांच व इलाज किया गया और उन्हें दवाइयां वितरित की गई।

ट्रस्ट के सदस्य विकास जिदल व राज कुमार ने बताया कि शिविर में महिला चिकित्सक डा. मीनाक्षी अग्रवाल, डा. जेएस सिधू, डा. नवीन गर्ग रोगियों 150 रोगियों की जांच व इलाज किया। उन्होंने बताया कि शिविर में रोगियों की इसीजी का टेस्ट सहित अन्य टेस्ट भी निशुल्क किए गए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोरोना वैक्सीनेशन टीकाकरण भी किया गया। जिसमें एक सौ लोगों के वैक्सीन लगाई गई। मरीजों को दवाइयां भी निशुल्क दी गई। इस मौके प मोहन लाल जिदल, निक्का जिदल, सतेंद्र गर्ग ओढां, सुरेंद्र काला झोरड़, सौरभ जिदल, सतपाल गर्ग, जितेंद्र गर्ग, सन्नी गर्ग ओढां, सचिन सिगला, जस्सू अरोड़ा, मोहित अरोड़ा, भूषण बाबा, गंगा राम सहित अनेक लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी