गुलाबी सुंडी से बर्बाद हुई फसल को किसानों ने खेतों में किया नष्ट

बेमौसमी बरसात व गुलाबी सुंडी के प्रकोप से नरमा की फसल बर्बाद होने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 10:14 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 10:14 PM (IST)
गुलाबी सुंडी से बर्बाद हुई फसल को किसानों ने खेतों में किया नष्ट
गुलाबी सुंडी से बर्बाद हुई फसल को किसानों ने खेतों में किया नष्ट

संवाद सहयोगी, कालांवाली : बेमौसमी बरसात व गुलाबी सुंडी के प्रकोप से नरमा की फसल बर्बाद होने पर किसान गेहूं की अगेती बिजाई को लेकर नरमा की खड़ी फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर रहे है। क्गांव गदराना में किसान नाजर सिंह ने खेत में नरमा की खड़ी फसल को गुलाबी सुंडी से परेशान होकर ट्रैक्टर द्वारा जमीन में दबाया गया। किसान कुलवंत सिंह का कहना है कि उसने नरमा की फसल को मेहनत करके खाद बीज स्प्रे आदि कर तैयार की थी। लेकिन जब नरमा को चुगाई करने का समय आया तो नरमा के लगे टिडों को गुलाबी सुंडी खा गई और टिडों को खोखला कर दिया। किसान मेजर सिंह का कहना है कि आढ़ती बिना नरमा की फसल के किसान को रुपये कहां से देगा, इसलिए उसको खाद बीज की जरूरत है ताकि वह आने वाली गेहूं की फसल का बिजाई समय पर कर सके, लेकिन अब उसे चिता सता रही है कि वह गेहूं की बिजाई कैसे करें। किसानों ने सरकार से मांग की है कि किसानों को तुरंत प्रभाव से नरमा की खराब फसल को देखते हुए मुआवजा दिया जाए। किसानों को सरकार कम से कम पचास हजार प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दें।

chat bot
आपका साथी