किसानों ने फूंका नीति आयोग का पुतला, बोले-जींद उपचुनाव में परिणाम भुगतेगी भाजपा

लघुसचिवालय में किसान आंदोलन के 25वें दिन शुक्रवार को गांव जोगेवाला ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 10:15 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 10:15 PM (IST)
किसानों ने फूंका नीति आयोग का पुतला, बोले-जींद उपचुनाव में परिणाम भुगतेगी भाजपा
किसानों ने फूंका नीति आयोग का पुतला, बोले-जींद उपचुनाव में परिणाम भुगतेगी भाजपा

संवाद सहयोगी, डबवाली :

लघुसचिवालय में किसान आंदोलन के 25वें दिन शुक्रवार को गांव जोगेवाला कि किसान बलबीर ¨सह, इकबाल ¨सह, परमजीत ¨सह, सिकंदर ¨सह व अजमेर ¨सह ने भूख हड़ताल की। विभिन्न गांवों के किसान धरने में शामिल हुए व रोष जताया।

दोपहर बाद किसानों ने मार्केट कमेटी के सामने केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ नीति आयोग का पुतला फूंका। इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार के सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस मौके पर राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रदेशाध्यक्ष जसवीर ¨सह भाटी व अन्य किसान नेताओं ने कहा की किसान द्वारा पैदा की गई फसलें अनाज, तेल, बीज, सब्जियां, दूध, घी आदि पूरा भाव खाद्य सुरक्षा के नाम पर किसानों को नहीं दिया जा रहा। कारण बताते हैं कि अगर किसान को पूरा भाव दिया तो देश में महंगाई दर बढ़ जाएगी। वहीं दूसरी ओर किसान की फसल व दूध से बनने वाले उत्पाद मूल भाव से कई गुना बढ़ाकर बाजार में बिक रहे हैं। उन पर कोई खाद्य सुरक्षा कानून लागू नहीं होता। यह सरासर किसानों के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि किसानों की बात ना सुनने का खामियाजा बीजेपी सरकार ने गत माह पांच राज्यों में हुए चुनाव में भुगता है। अगर किसान की मांगे अब भी नहीं मानी गई तो जींद के उपचुनाव में भी बीजेपी को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। उपस्थित किसानों को जगरूप ¨सह सकताखेड़ा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर नछत्तर लोहगढ़, चरणजीत मांगेआना, वेदपाल डांगी, राजेश लखुआना, नरेश मसीता, गुरअमृत बराड़, लीलाधर बलिहारा, गुरतेज मसीतां, बुध ¨सह, अवमार ¨सह अलीकां, रूढ़ ¨सह सकताखेड़ा, राजपाल साहू रिसालिया खेड़ा, नछत्तर ¨सह व करनैल मैंबर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी