सुंडी से खराब हुई कपास की फसल का किसानों ने मांगा मुआवजा

कपास की फसल सुंडी के प्रकोप से बर्बाद होने पर किसानों ने सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 10:40 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 10:40 PM (IST)
सुंडी से खराब हुई कपास की फसल का किसानों ने मांगा मुआवजा
सुंडी से खराब हुई कपास की फसल का किसानों ने मांगा मुआवजा

संवाद सहयोगी, कालांवाली : कपास की फसल सुंडी के प्रकोप से बर्बाद होने पर किसानों ने सोमवार को किसान नेता गुरदास सिंह लकड़वाली की अगुवाई में गांव तिलोकेवाला, गदराना व लकड़वाली में प्रभावित फसलों का जायजा लिया ओर सरकार से विशेष गिरदावरी करवाकर मुआवजा देने की मांग की। किसान नेता गुरदास सिंह ने कहा कि कपास की फसल पर सुंडी का प्रकोप होने पर जो फसल प्रभावित हुई है। बीज कंपनियों ने किसानों के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि किसानों ने महंगे भाव का बीज खरीद कर बिजाई की थी, लेकिन जब फसल तैयार होने के कगार पर पहुंची तो फसल पर सुंडी का प्रकोप शुरू हो गया। सुंडी के प्रकोप से तैयार हो चुकी फसल भी बर्बाद होने लगी है। उन्होंने बताया कि अधिकतर किसानों ने ठेके पर जमीन लेकर फसल की बिजाई की थी, परंतु अब सुंडी से फसल बर्बाद होने से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसान नेता ने कहा कि उक्त विषय को लेकर बीते दिन कालांवाली के एसडीएम को भी ज्ञापन सौंपा गया था, जिस पर कृषि विभाग के अधिकारी गांवों में जाकर निरीक्षण तो कर रहे हैं। इस मौके पर काका सिंह, काला सिंह, इकबाल सिंह, बीरा सिंह, नाजर सिंह, काका सिंह, मीता सिंह, गोरू, लक्खा सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी