फार्म अधीक्षक अमर सिंह पूनिया हुए सेवानिवृत्त, कर्मचारियों ने दी विदाई

बागवानी विभाग के फार्म अधीक्षक अमर सिंह पूनिया 29 वर्ष की सेवा उपरांत सेवानिवृत्त हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:10 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:10 AM (IST)
फार्म अधीक्षक अमर सिंह पूनिया हुए सेवानिवृत्त, कर्मचारियों ने दी विदाई
फार्म अधीक्षक अमर सिंह पूनिया हुए सेवानिवृत्त, कर्मचारियों ने दी विदाई

सिरसा (विज्ञप्ति): बागवानी विभाग के फार्म अधीक्षक अमर सिंह पूनिया 29 वर्ष की सेवा उपरांत सेवानिवृत्त हो गए हैं। उनकी सेवानिवृत्ति पर इंडो-इजरायल के उत्कृष्ट फल केंद्र मांगेआना में विदाई समारोह का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम में डा. सुभाष चंद्र, डा. श्रवण बिश्नोई, डा. रमेश कुमार, डा. सुनील गंगा, डा. गौरव कांत, डा. साधु राम, जिला राजस्व अधिकारी डा. रघुवीर झोरड़, पूर्व डीआरओ केके बिश्नोई ने शिरकत की। अमर सिंह पूनिया ने बताया कि उन्होंने मई 1992 को उद्यान विकास अधिकारी के पद पर विभाग में ज्वाइन किया और लगातार उत्कृष्ट कार्य करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि अनेक जिलों में वे बागवानी से जुड़े प्रोजेक्ट में उन्होंने काम किया है। हमेशा उसकी यही कोशिश रही कि किसान को बागवानी से जोड़ा जाए ताकि उसकी आमदनी में इजाफा हो। सात पुलिस कर्मियों की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह हुआ आयोजित सिरसा विज्ञप्ति: पुलिस की नौकरी जन सेवा का बेहतरीन माध्यम है। पुलिस अधिकारी व कर्मचारी पीड़ित व्यक्ति की तुरंत सुनवाई करें तथा उसे शीघ्र न्याय दिलवाने का प्रयास करें ताकि पीड़ित व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस करें तथा समाज में पुलिस की बेहतर छवि नजर आए। उक्त विचार पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने पुलिस लाइन के प्रशासनिक भवन में सेवानिवृत हुए पुलिस कर्मियों के सम्मान में आयोजित विदाई पार्टी में बतौर मुख्य अतिथि कहे। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी व कर्मचारी की जिस क्षेत्र में तैनाती हो वहां अपनी सेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करें ताकि उस क्षेत्र के लोग उक्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को हमेशा याद रखें। जिला पुलिस से उपनिरीक्षक औमप्रकाश, भरत लाल, कृष्ण चंद, नसीब सिंह,सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार,मुख्य सिपाही महेंद्र कुमार व वाटर कैरियर मोहन लाल को पुलिस अधीक्षक ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिस तरह उन्होंने पुलिस विभाग में बेहतर कार्य किया है उसी तरह आगे के जीवन में भी अपने आप को कार्यशील रखें और समाज हित के कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग ले। इस अवसर डीएसपी धर्मबीर सिंह, डीएसपी संजय कुमार, इंस्पेक्टर कश्मीरी लाल, इंस्पेक्टर मंजू सिंह, हेड क्लर्क मांगे राम,ओएसआइ बनवारी लाल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पीए सुभाष चंद्र, लेखाकार समंदर सिंह, लाइन प्रबंधक महाबीर सिंह, एमटीओ अजमेर सिंह, टीएसआइ देवी लाल व अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी