गुरुग्राम, पानीपत और चंडीगढ़ के लिए बढ़ाई बस सुविधा, 13 समय किए अतिरिक्त

अनलॉक के बाद अब बस स्टैंड पर यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 10:43 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 10:43 AM (IST)
गुरुग्राम, पानीपत और चंडीगढ़ के लिए बढ़ाई बस सुविधा, 13 समय किए अतिरिक्त
गुरुग्राम, पानीपत और चंडीगढ़ के लिए बढ़ाई बस सुविधा, 13 समय किए अतिरिक्त

जागरण संवाददाता, सिरसा : अनलॉक के बाद अब बस स्टैंड पर यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही प्राइवेट और सरकारी बसों की आवाजाही भी बढ़नी शुरू हो चुकी है। यात्रियों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया से लंबे रूट की बसों पर बुकिग की जा रही है। वहीं चंडीगढ़, पानीपत और गुरुग्राम के बंद पड़े समय को अब दोबारा से बहाल कर दिया गया है।

सिरसा से चंडीगढ़ के लिए काफी समय तक बस सुविधा को बंद किया गया था और पंचकुला ही बस को भेजा जा रहा था। ऐसे में 15 सितंबर के बाद बसों की चंडीगढ़ के लिए आवाजाही शुरू कर दी गई। ऐसे में यात्रियों को सुविधा देने के लिए अब यहां पर 7 समय निरंतर चलाए जा रहे है। जिसमें बसों का समय 4:20, 5:40, 6:50, 8:30, 9:30 और 10:40 है। वहीं पानीपत के लिए अब 6:30, 7:30 और 8:10 और गुरुग्राम के लिए 5:05, 6:10 और 9:00 बजे अतिरिक्त समय बसों को चलाया जा रहा है। ऐसे में अब निरंतर बसों की आवाजाही की जा रही है।

-------

लंबे रूटों के साथ लोकल रूटों पर भी यात्रियों को सुविधा देने के लिए बसों की आवाजाही बढ़ा दी गई है। चंडीगढ़, गुरुग्राम और पानीपत के लिए बसों के समय बढ़ाए गए है। यात्रियों को सुविधा देने के लिए भविष्य में भी बसों के चक्कर बढ़ाए जाएंगे।

- कुलदीप जांगड़ा, यातायात प्रबंधक, सिरसा डिपो।

chat bot
आपका साथी