मार्केट कमेटी में किसान सुविधा केंद्र स्थापित

मार्केट कमेटी ने किसानों आढ़तियों एवं मंडी मजदूरों की समस्या के सम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 09:09 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:09 PM (IST)
मार्केट कमेटी में किसान सुविधा केंद्र स्थापित
मार्केट कमेटी में किसान सुविधा केंद्र स्थापित

संवाद सहयोगी, डबवाली: मार्केट कमेटी ने किसानों, आढ़तियों एवं मंडी मजदूरों की समस्या के समाधान के लिए कार्यालय में किसान सुविधा केंद्र स्थापित किया है। जिसमें सहायक सचिव सुनील कुमार एवं उनके साथ मंडी सुपरवाइजर जितेंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है। यहां पर प्रतिदिन अपनी समस्याएं लेकर पहुंचने वाले किसान, व्यापारी एवं मंडी मजदूरों की समस्याओं का समाधान एवं उनका मार्गदर्शन किया जा रहा है। मार्केट कमेटी के सचिव वीरेंद्र मेहता ने बताया कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा में किसानों द्वारा करवाए गए पंजीकरण, मंडी मजदूरों को निर्धारित मजदूरी आदि की विस्तृत जानकारी के साथ-साथ समय समय पर किसी भी आढ़ती को आने वाली परेशानी का समाधान करने के उद्देश्य से मुख्य प्रशासक हरियाणा राज्य कृषि विपणन मंडी के आदेश पर यह केंद्र स्थापित किया गया है। नई अनाज मंडी में नरमा एवं धान का काम करने वाले मजदूरों ने सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सहायक सचिव सुनील कुमार से प्राप्त की।

chat bot
आपका साथी