कर्मचारी संगठन 28 को जिला स्तर पर करेंगे विरोध प्रदर्शन

संवाद सहयोगी कालांवाली हरियाणा पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ की बैठक बीएंडआर कार्यालय के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 07:52 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 07:52 AM (IST)
कर्मचारी संगठन 28 को जिला स्तर पर करेंगे विरोध प्रदर्शन
कर्मचारी संगठन 28 को जिला स्तर पर करेंगे विरोध प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, कालांवाली : हरियाणा पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ की बैठक बीएंडआर कार्यालय के प्रांगण में हुई। इस बैठक को हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ के प्रांत संयोजक कृष्णपाल गुर्जर ने मुख्य वक्ता रहे। बैठक में उन्होंने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार की श्रम विरोधी नीतियों को लेकर देश भर में जिला स्तर पर प्रदर्शन किया जायेगा। उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर को सिरसा में जिला स्तर पर उपायुक्त कार्यालय में धरना दिया जाएगा जिसमें भारतीय मजदूर संघ से संबंधित तमाम संगठनों के कर्मचारी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन नीति बहाल करने, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को डीसी रेट पर वेतन देने, कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने, विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर नियमित भर्ती करने, भवन निर्माण कामगार संघ मिड डे मील चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मांगों को लागू करवाना है। इसी तरह सरकार से मांग की जा रही है कि आंगनवाड़ी, वर्कर आशा वर्कर, एनएचएम कर्मचारी की मांगों को लागू किया जाए। इस बैठक में सिरसा के प्रधान राम सिंह गिल, जन स्वास्थ्य शाखा कालांवाली के प्रधान गुरदीप सिंह, नंदन सिंह ,बलवीर सिंह आदि कर्मचारियों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी