पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने को लेकर कर्मचारियों ने रखा अनशन

लघु सचिवालय के सामने रविवार को कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन स्की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 07:29 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 07:29 PM (IST)
पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने को लेकर कर्मचारियों ने रखा अनशन
पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने को लेकर कर्मचारियों ने रखा अनशन

जागरण संवाददाता, सिरसा :

लघु सचिवालय के सामने रविवार को कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने की मांग को लेकर अनशन रखा। कर्मचारियों ने धरना देकर नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया। इससे पहले पेंशन बहाली संघर्ष समिति के आह्वान पर लघु सचिवालय के सामने सुबह 9 बजे कर्मचारी एकत्रित हुए। कर्मचारी नेता कुंदन झोरड़, अमित मनहर ने एक दिन का उपवास रखा। जिला उपायुक्त के माध्यम से कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री तथा उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर सरकार से यह मांग की गई कि कर्मचारी विरोधी नई पेंशन स्कीम को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए।

--

मांगों पर नहीं दिया जा रहा है ध्यान

पेंशन बहाली संघर्ष समिति के जिला प्रधान राजकुमार ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सरकारी विभाग को निजीकरण किया जा रहा है। यहां तक कि स्कूलों को भी निजी हाथों में सौंपने की तैयारी की जा रही है। कर्मचारी नेता अमित मनहर ने कहा कि कर्मचारी विरोधी नई पेंशन स्कीम को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए व पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में पद रिक्त पड़े हुए हैं। उन्हें नहीं भरा जा रहा है। इसी के साथ अध्यापकों को अन्य कार्य भी दिया जा रहे हैं। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। इसी के साथ अध्यापकों को परेशानी झेलनी पड़ती है। लघु सचिवालय के सामने सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, कैथल, जींद जिलों की समस्त पेंशन बहाली संघर्ष समिति कार्यकारिणी व अन्य कर्मचारी संगठनों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर महासचिव जय सिंह थोरी, सचिव कुलदीप कालावाली, लखबीर सिंह, सतपाल, हितेश ग्रेवाल,कृष्ण ढाका, प्रदीप कुमार, रविद्र चौहान, प्रभात, विनोद गोदारा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी