बिजली कर्मचारियों ने बैठक कर जताया रोष

पंजुआना स्थित बिजली घर के प्रांगण में बुधवार को दो घंटे की गेट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:07 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:07 PM (IST)
बिजली कर्मचारियों ने बैठक कर जताया रोष
बिजली कर्मचारियों ने बैठक कर जताया रोष

संवाद सहयोगी, बड़ागुढ़ा : पंजुआना स्थित बिजली घर के प्रांगण में बुधवार को दो घंटे की गेट मीटिग व रोष प्रदर्शन सब यूनिट प्रधान राम प्यारा की अध्यक्षता में किया गया। आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के राज्य वरिष्ठ उपप्रधान अविनाश चंद्र कंबोज, मुख्य सलाहकार सुरजीत सिंह बेदी, सिटी यूनिट प्रधान बाबू लाल बप्पां, सचिव लखबीर सिंह झोरड़ रोही ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार द्वारा बिजली संशोधन बिल 2021 को वापिस करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करें,तीनों कृषि बिलों को वापिस लिया जाए, पुरानी पैंशन को बहाल किया जाए। उन्होंने कहा कि निगम प्रबंधन ने राइट टू सर्विस एक्ट तो लागू कर दिया लेकिन विभाग में न तो स्टाफ हैं न ही गाड़ियां हैं ओर न ही लाइनों पर काम करने के लिए उपकरण हैं जिससे कर्मचारियों में बहुत भारी रोष हैं। यूनियन द्वारा उपमंडल अधिकारी पंजुआना को ज्ञापन सौंपा गया। मीटिग में जगतार सिंह, विनोद गिर, रणवीर ढुकिया, संदीप कुमार, ज्ञानी राम, रमेश कुमार, दलीप सिंह, सुरेंद्र कुमार, नरेश कुमार, प्रवेश पुनिया, सुनील, जसकरण, अवतार सिंह, संजय ,मदन, गंगा राम, हनुमान, प्रेम ज्याणी सहित अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी