जिला बार एसोसिएशन के चुनाव छह को, ईवीएम से होगी वोटिग

जिला बार एसोसिएशन के चुनाव छह नवंबर को होंगे। मतदान सुबह नौ बजे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:04 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:04 PM (IST)
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव छह को, ईवीएम से होगी वोटिग
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव छह को, ईवीएम से होगी वोटिग

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिला बार एसोसिएशन के चुनाव छह नवंबर को होंगे। मतदान सुबह नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होंगे। मतदान के लिए ईवीएम का प्रयोग होगा। बार एसोसिएशन से जुड़े 1041 सदस्य ही मतदान में भाग लेंगे। बार चुनावों को कोविड 19 महामारी की वजह से टाल दिया था। पहले तीन अप्रैल और फिर 17 अप्रैल की तिथि निर्धारित हुई थी। छह नवंबर को होने वाले मतदान स्वास्थ्य विभाग द्वारा तय मानकों के अनुसार ही होंगे। इस बार चुनाव के लिए पदाधिकारियों को प्रचार के लिए डोर टू डोर अथवा चैंबर टू चैंबर जाने की मनाही रहेगी। वे सोशल मीडिया अथवा फोन के माध्यम से ही प्रचार कर सकेंगे। मतदान बार रूम के हॉल में होगा। इस दौरान लाइब्रेरी हाल बंद रहेगा। चुनाव को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक रिटर्निंग अधिकारी और तीन सहायक अधिकारी भी बनाए गए हैं। मंगलवार को चुनाव का शेड्यूल जारी होने के साथ ही चुनाव प्रचार में तेजी आएगी। ------------- बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रधान पद के लिए चार, उपप्रधान के लिए तीन, सचिव व संयुक्त सचिव के लिए दो दो उम्मीदवार मैदान में है। चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है। प्रधान पद के लिए गणेश सेठी, जीपीएस किगरे, रघुबीर सिंह खिडा व रविद्र कुमार गोयल मैदान में है। उपप्रधान पद के लिए आदित्य राठौर, सन्नी कुमार बब्बर व योगेश कुमार गर्ग मैदान में है। सचिव पद के लिए मुकेश आर्य व सौरभ नागपाल तथा संयुक्त सचिव पद के लिए किरण कंबोज व मंजू बाला उम्मीदवार है।

chat bot
आपका साथी