बहुतनीकी संस्थान नाथूसरी चौपटा के आठ छात्रों का जिदल कंपनी में चयन

चौधरी देवीलाल राजकीय बहुतकनीकी संस्थान नाथूसरी चौपटा के आ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:28 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:28 AM (IST)
बहुतनीकी संस्थान नाथूसरी चौपटा के आठ छात्रों का जिदल कंपनी में चयन
बहुतनीकी संस्थान नाथूसरी चौपटा के आठ छात्रों का जिदल कंपनी में चयन

संवाद सहयोगी, नाथूसरी चौपटा :

चौधरी देवीलाल राजकीय बहुतकनीकी संस्थान नाथूसरी चौपटा के आठ छात्रों का चयन जिदल स्टीलनेस कंपनी हिसार में हुआ है। चयनित छात्रों ने इसका श्रेय संस्थान के प्राध्यापकों व अपने माता-पिता को दिया है। प्राचार्य विवेक बोहरा ने छात्रों की इस सफलता पर बधाई दी है।

संस्थान के टीपीओ राजकुमार दास ने बताया कि आठ छात्रों का चयन हिसार स्थित जिदल स्टेनलेस में हुआ है। इसके अलावा चार छात्राओं को एआईसीटीई भारत सरकार की तरफ से 50000 रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से छात्रवृत्ति भी दी जाएगी जो तीन वर्ष तक के लिए मिलेगी। चयनित छात्रों ने प्राचार्य तथा स्टाफ का मुंह मीठा करवाया। इस मौके पर प्राचार्य ने बधाई देते हुए कहा कि संस्थान के विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें गर्व है तथा इन्होंने क्षेत्र व संस्थान का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि संस्थान में तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स चलाए जा रहे हैं जिसमें सिविल इंजीनियरिग, कंप्यूटर इंजीनियरिग, इलेक्ट्रिक इंजीनियरिग, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिग, मैकेनिकल इंजीनियरिग में अभी दाखिला प्रक्रिया चल रही है। इस मौके पर राजेंद्र शर्मा, राजकुमार दास, विपिन, राजेश कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी