पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग को लेकर डीएसपी ने किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुरानी मंडी में पुलिस चौकी स्थापित करन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 05:42 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 05:42 AM (IST)
पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग को लेकर डीएसपी ने किया निरीक्षण
पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग को लेकर डीएसपी ने किया निरीक्षण

संवाद सहयोगी, कालांवाली : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुरानी मंडी में पुलिस चौकी स्थापित करने को लेकर डीएसपी मितेश अग्रवाल ने सोमवार को खुंहवाला वाला बाजार का निरीक्षण किया। इस मौके पर थाना प्रभारी ओमप्रकाश, न्यू आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप जैन, मार्केट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन सुरेश सिगला, पार्षद संदीप वर्मा, पूर्व पार्षद वेदप्रकाश झंडूका, ओमप्रकाश लुहानी, संजय सैन, संजय गाबा मौजूद थे। निरीक्षण दौरान तय किया गया कि खुंहवाला बाजार में जहां हर समय बेसहारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है, वहां पर करीब 20 फीट जगह पर स्थाई तौर पर पुलिस चौकी का निर्माण किया जाएगा। निर्माण के दौरान यहां पर चौकी प्रभारी सहित करीब आधा दर्जन स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। खुंहवाला बाजार में चौकी के स्थापित को लेकर सभी लोगों ने सहमति जताते हुए कहा कि इससे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा। डीएसपी मितेश अग्रवाल ने कहा कि पुलिस द्वारा एक सप्ताह पूर्व हुई लूट की घटना को सुलझाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है और पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को इस घटना के संबंध में कोई भी जानकारी मिले तो वे तुरंत पुलिस को सूचना दे। इसके अलावा कोई भी आपराधिक घटना को लेकर उन्हें गुप्त रूप से सूचना दे, वे उस पर तुरंत कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि खुहवाला बाजार में जब तक चौकी का निर्माण नहीं होता तब तक पुरानी मंडी में एक पीसीआर हर समय तैनात रहेगी और बाइक राइडर भी गश्त पर रहेंगे। उल्लेखनीय है कि कालांवाली में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर कालांवाली के व्यापारिक व सामाजिक संगठनों के एसपी भूपेंद्र सिंह से मिले थे।

chat bot
आपका साथी