स्कूलों में सुरक्षित नहीं पीने का पानी, 20 और स्कूलों के सैंपल मिले अनसेफ

सिरसा में स्कूलों में बच्चों के लिए पीने का पानी सुरक्षित नहीं है। स्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 11:19 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 11:19 PM (IST)
स्कूलों में सुरक्षित नहीं पीने का पानी, 20 और स्कूलों के सैंपल मिले अनसेफ
स्कूलों में सुरक्षित नहीं पीने का पानी, 20 और स्कूलों के सैंपल मिले अनसेफ

जागरण संवाददाता, सिरसा : सिरसा में स्कूलों में बच्चों के लिए पीने का पानी सुरक्षित नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया विभाग द्वारा एक महीने में जिले के 53 स्कूलों के सैंपल लिए गए थे। उनमें से पहले लिए गए सैंपलों में 10 सैंपल फेल मिले थे और बुधवार को आई रिपोर्ट में 30 में से 20 स्कूलों का पानी पीने योग्य नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पानी के सैंपल में क्लोरिफार्म वैक्टीरिया मिला है, जिससे पेट संबंधित रोग हो सकते हैं। लाक डाउन के चलते लंबे समय तक बंद रहे स्कूलों में पानी की टंकियों को साफ नहीं करवाया गया। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग को अंदेशा था कि स्कूलों में बच्चों के लिए रखी गई पानी की टंकियों का पानी पीने योग्य नहीं है। मलेरिया विभाग के नोडल अधिकारी डा. हरसिमरण सिंह की अगुवाई में विशेष अभियान चलाया गया और सरकारी व निजी स्कूलों में पहुंचकर पेयजल के सैंपल लिए गए थे। -------- स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली रिपोर्ट के मुताबिक इन स्कूलों के पानी की रिपोर्ट आई है फेल - गवर्नमेंट माडल संस्कृति स्कूल ऐलनाबाद

- गवर्नमेंट ग‌र्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ऐलनाबाद

- सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऐलनाबाद

- सेंट जोसेफ स्कूल, डबवाली - गवर्नमेंट सीनियर सेंकेंडरी स्कूल, नेजाडेला कलां - जीएच स्कूल बनसुधार

- गवर्नमेंट सीनियर सेंकेंडरी स्कूल, गंगा - जीपीएस स्कूल , एफ ब्लाक सिरसा - जीपीएस स्कूल, जेजे कालोनी, सिरसा - गवर्नमेंट सीनियर सेंकेंडरी स्कूल, जोधपुरिया - गवर्नमेंट सीनियर सेंकेंडरी स्कूल, फतेहपुरिया - गवर्नमेंट हाई स्कूल , दादू - गवर्नमेंट सीनियर सेंकेंडरी स्कूल, ढूकड़ा

- गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल, लुदेसर

- गवर्नमेंट हाइयर सेकेंडरी स्कूल, लुदेसर

- गवर्नमेंट सीनियर सेंकेंडरी स्कूल, नटार

- जीएम स्कूल शहीदांवाली

- गवर्नमेंट सीनियर सेंकेंडरी स्कूल, गोरीवाला

- जीएसएस स्कूल, कालांवाली

--------- जिला उपायुक्त व शिक्षा अधिकारी को लिखा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विशेष मुहिम चलाकर स्कूलों में पेयजल आपूर्ति की टंकियों की जांच की। जांच के दौरान सामने आया कि टंकियों में साफ सफाई का अभाव था तथा आरओ सिस्टम भी साफ नहीं मिले। जिले में 30 स्कूलों के सैंपल फेल आ चुके हैं। इस संबंध में उपायुक्त व जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजे गए हैं। दूषित पानी पीने से बच्चों को पेट दर्द, उल्टी , दस्त इत्यादि की शिकायत हो सकती है।

- डा. हरसिमरण सिंह, नोडल अधिकारी, मलेरिया विभाग

chat bot
आपका साथी