जेजे कालोनी में पेयजल संकट गहराया

कोरोना काल में जेजे कालोनी में पीने के पानी का संकट खड़ा हो गय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 06:13 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 06:13 AM (IST)
जेजे कालोनी में पेयजल संकट गहराया
जेजे कालोनी में पेयजल संकट गहराया

जागरण संवाददाता, सिरसा : कोरोना काल में जेजे कालोनी में पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया है। कालोनी में पिछले एक सप्ताह से पानी सप्लाई नहीं हुआ है। इससे पानी के लिए इस महामारी में बड़ी मुसीबत बन सकती है। पीने के पानी की कमी को पूरा करने के लिए टैंकरों से पानी मंगवाया जा रहा है। इसी के साथ महिलाएं व बच्चे दूसरी कालोनी से पानी लेकर आ रहे हैं। जो कालोनी के समीप कमालियां भवन, झूंथरा धर्मशाला व अन्य स्थानों से पानी ला रहे हैं।

----

दोनों टयूबवेल खराब

कालोनी निवासी ममता, शालु, चमेली, भतेरी ने कहा कि पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। इससे पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। कोरोनाकाल में लोगों को घरों पर रहने के लिए कहा जा रहा है। जब घरों में पीने का पानी नहीं होगा तो क्या करें। उन्होंने बताया कि कालोनी में दो ट्यूबवेलों से पानी सप्लाई किया जाता है। वह दोनों खराब पड़े हुए है। इसके लिए कई बार जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। वार्ड पार्षद महावीर का कहना है कि लोगो को बीमारी से बचने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए दूरी बनाए जाने के प्रयास करते हुए घर घर पानी भेजा जा रहा है ताकि बीमारी ना फैले। जल्द ही पानी की आपूर्ति बहाल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि खराब पड़े ट्यूबवेल को जल्द ही ठीक करवा लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी