जिला परियोजना अधिकारी ने संभाला कार्यभार

उप जिला शिक्षा अधिकारी बूटाराम की समग्र शिक्षा अभियान में जिला परि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 05:28 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 05:28 AM (IST)
जिला परियोजना अधिकारी ने संभाला कार्यभार
जिला परियोजना अधिकारी ने संभाला कार्यभार

जागरण संवाददाता, सिरसा : उप जिला शिक्षा अधिकारी बूटाराम की समग्र शिक्षा अभियान में जिला परियोजना अधिकारी के पद पर पदोन्नति मिली है। विभाग के कार्यालय में शुक्रवार को कार्यभार संभाला। जिला शिक्षा अधिकारी संतकुमार बिश्नोई, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्मप्रकाश मेहरा व खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश रानी ने कार्यभार संभालने के बाद बधाई दी। गौरतलब है कि जिला परियोजना अधिकारी पवन कुमार सुथार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डिग में जिला क्लास वन एजुकेशनिष्ट

अधिकारी के पद पर पदोन्नति मिली थी। जिस पर जिला परियोजना अधिकारी का पद 28 अक्टूबर से रिक्त हो गया था। ----- साइंस अध्यापक के पद संभाला था कार्यभार

जिला परियोजना अधिकारी बूटाराम का शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान रहा है। शिक्षा विभाग में बूटा राम ने 7 नवंबर 1991 में सांइस अध्यापक के पद पर धांसू के राजकीय स्कूल में कार्यभार संभाला। दिसंबर 1997 में लेक्चरार के पद पर पदोन्नति मिलने पर राजकीय स्कूल डबवाली में कार्य किया। 9 नवंबर 2004 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शाहुवाला द्वितीय में प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नति मिली। इसी के साथ वर्ष 2016 में खंड शिक्षा अधिकारी बने। 24 अगस्त 2020 में उप जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यभार संभाला। इस अवसर पर सहायक परियोजना अधिकारी नरेंद्र कुमार, गोपाल कृष्ण शुक्ला, शशी सचदेवा, इसान मोहम्मद, अमित देवगुण, संजय मेहता, सुशील शर्मा, सुमन, निमिता व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी