जिला बार एसोसिएशन पदाधिकारियों के चुनाव 17 को, जनसंपर्क में जुटे प्रत्याशी

सिरसा जिला बार एसोसिएशन के प्रधान उपप्रधान व संयुक्त सचिव पद के लिए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:23 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 05:23 PM (IST)
जिला बार एसोसिएशन पदाधिकारियों के चुनाव 17 को, जनसंपर्क में जुटे प्रत्याशी
जिला बार एसोसिएशन पदाधिकारियों के चुनाव 17 को, जनसंपर्क में जुटे प्रत्याशी

जागरण संवाददाता, सिरसा : सिरसा जिला बार एसोसिएशन के प्रधान, उपप्रधान व संयुक्त सचिव पद के लिए आगामी 17 दिसंबर को चुनाव होंगे। चुनाव को लेकर मैदान में डटे प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं और साथी अधिवक्ताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इस चुनाव में जिला बार से जुड़े 1148 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा, उसके तुरंत बाद मतगणना होगी और चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। इस चुनाव में प्रधान व उपप्रधान के पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला है जबकि सचिव व संयुक्त सचिव पद के लिए आमने सामने का मुकाबला है।

-----------

बार एसोसिएशन के चुनाव में संयुक्त सचिव पद के लिए प्रियंका जैन और ज्योति बतरा के बीच आमने सामने का मुकाबला है। सचिव पद के लिए अनुज गनेरीवाला ओर जसविद्र सिंह संधु के बीच मुकाबला है। उपप्रधान पद के लिए कपिल सोनी, सुरेंद्र कथूरिया व आदित्य राठौर मैदान में हैं। सुरेंद्र कथूरिया पूर्व में भी उपप्रधान रह चुके हैं जबकि आदित्य राठौर निवर्तमान उपप्रधान है। प्रधान पद के लिए रघुवीर सिंह खिडा, गणेश सेठी और अमित गोयल के बीच तिकोना मुकाबला है।

--------

मतदान प्रक्रिया ईवीएम से होगी। इसके लिए स्टेट इलेक्शन कमीशन से अनुमति मांगी गई है। बीते वर्षों में भी ईवीएम से चुनाव हुए थे। चुनाव को लेकर आशीष सिगला एडवोकेट को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है जबकि राजेंद्र सिंह भाकर, विजय मेहता को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी