ग्रामीणों को बांटे मास्क व सैनिटाइजर

सिरसा कांग्रेस पार्टी की ओर से गांव रंगड़ी में मास्क व सैनिटाइजर का वि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 05:13 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 05:13 AM (IST)
ग्रामीणों को बांटे मास्क व सैनिटाइजर
ग्रामीणों को बांटे मास्क व सैनिटाइजर

जागरण संवाददाता, सिरसा : कांग्रेस पार्टी की ओर से गांव रंगड़ी में मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा ने ग्रामीणों को मास्क पहनाए और सबसे सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। शर्मा ने कहा कि कोरोना अनेक लोगों का जीवन लील चुका है। आए दिन लोग महामारी की चपेट में आ रहे हैं। सावधानी से ही बचाव संभव है। इसके लिए जरूरी है कि बिना मास्क घर से बाहर न निकलें। शारीरिक दूरी बनाए रखें। दिन में कई दफा हाथ अच्छे से धोएं। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की कि कोरोना मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न आने दी जाए। उनके लिए दवा व ऑक्सीजन आदि की मुकम्मल व्यवस्था की जाए। मरीजों से इलाज के न्यूनतम रेट वसूल किए जाए। इस मौके पर इकबाल सिंह, राजेन्द्र बिट्टा प्रधान, सुरजीत गोगी, खुशीराम, पवन कुमार, लंबा सिंह, राजेन्द्र खाजाखेड़ा, लाडी मौजूद थे। --------- झुग्गी झोपडि़यों में बांटे मास्क जासं, सिरसा : अग्रवाल वैश्य समाज व अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा ने ऑटो मार्केट में स्थित झुग्गी झोपडिय़ों व फायर ब्रिगेड ऑफिस के पीछे झुग्गी झोपड़ियों में मास्क वितरित किए। महासभा के जिलाध्यक्ष आकाश चाचाण ने कहा कि राष्ट्र इस वक्त कोरोना महामारी से जूझ रहा है और इससे बचाव के लिए जरूरी है कि हम पूर्ण रूप से सावधानियां बरते। आकाश व रणजीत सिंह टक्कर ने मास्क वितरण करने के साथ साथ शारीरिक दूरी की पालना का भी संदेश दिया व बेवजह घरों से बाहर न निकलने की अपील भी की। ----- विभिन्न क्षेत्रों में बांटे मास्क व सैनिटाइजर

जासं, सिरसा : कोरोना महामारी से बचाव के लिए सामाजिक संस्थाएं निरंतर प्रयास में जुटी है। सामाजिक एकता शक्ति मंच की ओर से वार्ड नंबर 3, वार्ड 2 न्यू हाउसिग बोर्ड कालोनी, बाटा कॉलोनी, न्यू हाउसिग बोर्ड कॉलोनी, प्रेम नगर, आनंद विहार में मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए गए। एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष बलवंत शैली सिंहमार ने कहा कि मौजूदा दौर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए जरूरी है कि हम सावधानियां बरते। अपने मुंह पर मास्क लगाकर रखें व हैंड सैनिटाइजर का बार-बार प्रयोग करें। इस मौके पर रमनदीप शैल , नमनदीप सिंहमार , रमेश कुमार, महावीर जोशी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी