संसाधनों की कमी के बावजूद नागारिक अस्पताल में जल्द शुरू हो सकता है कोविड केयर सेंटर

डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में कोविड केयर सेंटर कभी भी शुरू हो सकता है। शुक्रवार शाम को नए सीएमओ मनीष बंसल कार्यभार संभालने के बाद निरीक्षण करने पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:23 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:23 AM (IST)
संसाधनों की कमी के बावजूद नागारिक अस्पताल में जल्द शुरू हो सकता है कोविड केयर सेंटर
संसाधनों की कमी के बावजूद नागारिक अस्पताल में जल्द शुरू हो सकता है कोविड केयर सेंटर

संवाद सहयोगी, डबवाली: डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में कोविड केयर सेंटर कभी भी शुरू हो सकता है। शुक्रवार शाम को नए सीएमओ मनीष बंसल कार्यभार संभालने के बाद निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने कोविड मरीजों को दी जाने वाली दवा तथा अन्य चिकित्सीय सामग्री अलग रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मौजूद चिकित्सकों को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सेंटर जल्द शुरू करेंगे। बता दें, डबवाली में 30 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया है।

अस्पताल में तैनात सात चिकित्सक डेपुटेशन पर सिरसा तथा कैथल में कार्यरत हैं। इन डॉक्टरों में विपुल, रोहित डूमडा, मोहित, हरसिमरन, निशा गोयल, सुदीप गोयल तथा मनोज मंगला का नाम शामिल है। संदीप गोयल डेपुटेशन पर कैथल के सामान्य अस्पताल में कार्यरत हैं। जबकि शेष सिरसा में सेवाएं दे रहे है। जबकि तीन डॉक्टर अमरदीप कौर जस्सी, पंकज गुप्ता तथा विकास बांसल लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं। डॉ. हनीदीप जोशी मेडिकल लीव पर है। स्टाफ की पहले से है किल्लत

डेपूटेशन, अनुपस्थिति तथा मेडिकल लीव ने यहां पहले ही स्टाफ संबंधी परेशानी बढ़ाई हुई तो वहीं चार चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव चल रहे है। इन डॉक्टरों में शिवांगी, गगनदीप, गौरव बांसल तथा अनुराजा शामिल है। संसाधनों की उपलब्धता जरूरी

उपमंडल डबवाली अस्पताल में संसाधनों की बात करें तो पांच जंबो तथा आठ छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर है।जिन कोविड मरीजों को कम ऑक्सीजन की जरूरत होगी, उसे ही डबवाली में रखा जाएगा। ताकि संसाधनों की उपलब्धता बनी रहे। बताया जाता है कि अस्पताल की ओर से सेंटर शुरू होने के ²ष्टिगत दवा तथा अन्य सामान की मांग सीएमओ से की गई है। लैब टेक्निशयन की बात करें तो एनएचएम पर सिर्फ दो एलटी कार्यरत हैं। उनमें से एक एलटी ब्लड बैंक में कार्यरत है तो दूसरा सैंपलिग करता है, साथ ही लैब में कार्य देखता है। जबकि रेगुलर एलटी 10 से 12 होने चाहिए। एक अस्पताल शुरू और एक होगा जल्द शुरू

जेसीडी अस्पताल में भी रोगियों के इलाज की व्यवस्था शुरू कर दी गई है तथा चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटियां भी लगा दी गई है। अब रोगियों को वहां पर भी शिफ्ट किया जाएगा। यहां सभी आवश्यक प्रबंध किए गये है। विधायक गोपाल कांडा द्वारा भी हिसार रोड पर श्री तारा बाबा होस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर की ओर को कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है, यहां पर लगभग 150 बेड की व्यवस्था की जा रही है और सुविधाएं उपलब्ध होने पर जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी