सभी सीएचसी में बनेंगे दस-दस बेड के डेंगू वार्ड

डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएचसी को प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:31 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:31 PM (IST)
सभी सीएचसी में बनेंगे दस-दस बेड के डेंगू वार्ड
सभी सीएचसी में बनेंगे दस-दस बेड के डेंगू वार्ड

जागरण संवाददाता, सिरसा : डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएचसी को पत्र जारी कर दस-दस बेड का अलग से वार्ड बनाने के निर्देश दिये गए हैं। इसके साथ ही डबवाली व सिरसा के नागरिक अस्पताल में भी वार्ड बन चुके हैं। इसके साथ साथ निजी अस्पतालों में भी डेंगू मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाने के निर्देश जारी किए हैं। विभाग का लक्ष्य है कि डेंगू संक्रमण न फैले और संक्रमित पाए गए मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज हो सके। जिले में अभी तक डेंगू के 34 और मलेरिया के छह रोगी सामने आ चुके हैं। डेंगू के रोगियों में 22 पाजिटिव केस डबवाली के है, उनके अलावा सिरसा, रानियां में भी डेंगू पाजिटिव मिले है।

-----------

उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि इन दिनों मच्छर जनित रोगों का मौसम चल रहा है जिससे डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया जैसी बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है। नगर परिषद के अधिकारी भी सफाई व्यवस्था को और सु²ढ करते हुए वार्ड वाइज फोगिग करवाएं। खाली पड़े प्लाटों या अन्य स्थानों पर पानी का ठहराव न हो और यदि कहीं पर भी पानी जमा होता है, तो उसकी तुरंत प्रभाव से निकासी करवाएं। उन्होंने नागरिकों से घर के आस-पास पानी जमा न होने दें का आह्वान किया। प्रत्येक रविवार को ड्राईग-डे मनाये अर्थात कूलर, फूलदान, पशु व पक्षियों के पानी के बर्तनों, होदी को अवश्य सूखाकर ही पानी भरे। अगर कूलर उपयोग में न लाए जा रहे हो तो रगड़कर साफ करके सूखाकर ही रखे।

chat bot
आपका साथी