डीसी व एसपी ने फ्लैग मार्च कर लॉकडाउन की स्थिति का लिया जायजा

उपायुक्त प्रदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने शनिवार को शहर में फ्लैग मार्च कर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 05:27 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 05:27 AM (IST)
डीसी व एसपी ने फ्लैग मार्च कर लॉकडाउन की स्थिति का लिया जायजा
डीसी व एसपी ने फ्लैग मार्च कर लॉकडाउन की स्थिति का लिया जायजा

जागरण संवाददाता, सिरसा: उपायुक्त प्रदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने शनिवार को शहर में फ्लैग मार्च कर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया। फ्लैग मार्च के दौरान मेडिकल स्टोर व किरयाणा दुकानदारों से बातचीत की। उन्हें निर्धारित समय सीमा में दुकान खोलने के निर्देश दिए और कहा कि रोगियों से दवाओं के उचित दाम लिए जाएं। यदि किसी भी प्रकार की कोई शिकायत मिली तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुकानदार कोविड-19 की हिदायतों मास्क व शारीरिक दूरी की पालना करें। उन्होंने मेडिकल स्टोर पर दवा लेने पहुंचे लोगों से बातचीत की। वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण

फ्लैग मार्च के दौरान उपायुक्त प्रदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने नागरिक अस्पताल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण भी किया और वैक्सीन करवाने पहुंचे नागरिकों से बातचीत की। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर में यह सुनिश्चित करें कि वैक्सीनेशन के लिए आने वाला प्रत्येक व्यक्ति मास्क पहने हो और सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने नागरिकों से कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित एवं प्रभावी है, इसलिए नागरिक कोविड वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगवाएं। मास्क पहनकर ही निकले, नहीं तो होंगे चालान : एसपी

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि नागरिक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें तथा अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है, इस दौरान मास्क न पहनने वालों के चालान किए जा रहे है। कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करे और जो नियमों की पालना नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यहां से निकला फ्लैग मार्च

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय भूमण शाह चौक, बाल भवन, बस स्टैंड, ओवर ब्रीज, अंबेडकर चौक, बाबा बंदा सिंह बहादुर चौक, सांगवान चौक, जगदेव सिंह चौक, शिव चौक, वाल्मीकि चौक आदि स्थानों का दौरा करते हुए स्थानीय नागरिक अस्पताल पहुंचे। इस अवसर पर एडीसी उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, सिविल सर्जन डा. मुनीष बंसल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी