प्रस्तावित बंद को लेकर डीसी-एसपी ने की किसान प्रतिनिधियों से बातचीत, बोले भंग न हो शांति व्यवस्था

कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने सोमवार को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 10:31 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 10:31 PM (IST)
प्रस्तावित बंद को लेकर डीसी-एसपी ने की किसान प्रतिनिधियों से बातचीत, बोले भंग न हो शांति व्यवस्था
प्रस्तावित बंद को लेकर डीसी-एसपी ने की किसान प्रतिनिधियों से बातचीत, बोले भंग न हो शांति व्यवस्था

जागरण संवाददाता, सिरसा : कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया है। बंद को लेकर किसान संगठनों के द्वारा गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया हुआ है। जिले में 31 जगहों पर धरना देना प्रस्तावित किया है। किसान संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों के मुताबिक प्रात: छह बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं के लिए ही लोगों को जाने दिया जाएगा। बंद को लेकर किसान जत्थेबंदियों ने अलग अलग मोर्चाें पर ड्यूटी लगाई है। उधर रविवार शाम को उपायुक्त अनीश यादव व पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने उपायुक्त कैंप कार्यालय में किसान प्रतिनिधियों से बैठक की और कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही।

--------

किसान बोले, सुबह छह से शाम चार बजे तक होगा बंद

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर निजीकरण, ठेकाप्रथा, तीनों कृषि कानूनों को रद करवाने की मांग को लेकर किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने रविवार को मतड़, रंगा, लहंगेवाला, मुसाहिबवाला, पनिहारी, भरोखां, बरूवाली, डिग, पतली डाबर, सुचान, कोटली, कंवरपुरा, भावदीन का दौरा किया। हरियाणा किसान मंच के प्रधान प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा व जिलाध्यक्ष लक्खा सिंह ने बताया कि 27 सितंबर का बंद ऐतिहासिक होगा। बंद सुबह छह से शाम चार बजे तक रहेगा। इस दौरान एमरजेंसी सेवाओं को ही जारी रहने दिया जाएगा। अन्य किसी वाहन को नहीं गुजरने दिया जाएगा। उधर पंजुआना स्थित लंगर स्थल पर भी किसानों ने बैठक की। बंद को लेकर रणनीति बनाई। इस मौके पर हरचरण सिंह, गुरलाल सिंह भंगू, कुलतार सिंह, राज सिंह, देवकी, गजानन, सिकंदर सिंह, शीशपाल, गुरबाज सिंह, देवेंद्र सिंह, रमन गिल, तेजू, सुखविद्र सिंह, रिछपाल सिंह भी मौजूद थे।

---------

बंद में जो प्रतिष्ठान खोलना चाहे उन्हें बाध्य न करें

उपायुक्त अनीश यादव व पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रहलाद सिंह भारुखेड़ा, प्रधान लखविद्र सिंह औलख, भुपेंद्र सिंह वैदवाला, सचिव गुरमीत ढिल्लो, खुशदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, गौरव कंबोज, राम कृष्ण मौजूद थे। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि लोकतंत्र में सभी नागरिकों को शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि कानून एवं शांति व्यवस्था भंग न हो। उन्होंने किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से कहा कि बंद के दौरान जो लोग अपने प्रतिष्ठान खोलना चाहते हैं या बंद में शामिल नहीं होना चाहते, उन्हें किसी भी प्रकार से बाध्य न किया जाए। साथ ही आपातकालीन सेवाएं जैसे एंबुलेंस, परीक्षा देने जाने वाले विद्यार्थी या विवाह समारोह के लिए जाने वाले को न रोका जाए।

----------

पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने कहा कि बंद के दौरान पुलिस सुरक्षा के व्यापक प्रबंध रहेंगे। बैठक में किसान संगठनों, यूनियन प्रतिनिधियों ने जिला व पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जाहिर करेंगे। जिले में 25 डयूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। जिले में छह डीएसपी, सभी थाना व चौकी प्रभारी सहित 1000 से अधिक जवान व सीआरपीएफ की कंपनियां तैनात रहेगी। प्रत्येक डीएसपी के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट व प्लाटून मौजूद रहेगी। किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं होगी।

-----------

31 जगहों पर धरना देंगे किसान

उपायुक्त अनीश यादव ने जिलावासियों से आह्वान किया 27 सितंबर को बंद के मद्देनजर अनावश्यक यात्रा न करें। किसान संगठनों द्वारा जिले में 31 स्थानों पर बंद करने का आह्वान किया गया है। इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर नौ पर खुइया मलकाना टोल प्लाजा, भावदीन टोल प्लाजा, बठिडा चौक डबवाली, गांव पंजुआना राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर नौ, गांव ओढ़ां बस अडडा, डिग मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग, गांव अबूबशहर में नहरपुल के पास, गांव चौटाला बस अड्डा, ओटू हेड सिरसा से रानिया रोड, पंचमुखी चौक ऐलनाबाद के पास ऐलनाबाद से सिरसा रोड पर, ऐलनाबाद में ऊधू सिहं चौक जीवननगर व टिब्बी रोड पर ऐलनाबाद पर, ऐलनाबाद में आंबेडकर चौक, ऐलनाबाद में ममेरा चौक, ऐलनाबाद में तलवाड़ा रोड टी प्वाईट जीवननगर रोड पर, जीवन नगर चौक डबवाली रोड, गांव ढुढि़यावाली बस अड्डा डबवाली रोड, नकौड़ा बस जीवननगर रानियां रोड, शहर रानियां में मेहता पेट्रोल पंप के सामने, गांव मंगाला में, गांव मल्लेकां अनाज मंडी के पास, गांव पनिहारी सिरसा से सरदूलगढ रोड पर, गांव गोरीवाला में आंबेडकर चौक पर, शहर सिरसा में भगत सिह स्टेडियम बरनाला रोड, नाथूसरी चौपटा में चौ. देवीलाल चौक पर (सिरसा से भादरा रोड), गांव जमाल सिरसा से नोहर रोड, गांव कागदाना बस अड्डा सिरसा से भादरा रोड, गांव नेजिया बस अड्डा सिरसा से भादरा रोड, गांव रोड़ी पुलिस नाका सरदूलेवाला रोड पर, कालांवाली में ओढ़ां कैचियां कालांवाली लोकल रोड, गांव खारियां में बस अड्डा पर सिरसा से खारिया लोकल रोड, गांव डिग मंडी मे अनाज मंडी मे डिग रोड से डिग मंडी लोकल रोड पर बंद रहेगा।

chat bot
आपका साथी