ऑनलाइन कला उत्सव प्रतियोगिता दो नवंबर से होगी शुरू

समग्र शिक्षा अभियान द्वारा कोरोना वायरस को लेकर पहली बार कला उत्स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:06 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:06 AM (IST)
ऑनलाइन कला उत्सव प्रतियोगिता दो नवंबर से होगी शुरू
ऑनलाइन कला उत्सव प्रतियोगिता दो नवंबर से होगी शुरू

जागरण संवाददाता, सिरसा : समग्र शिक्षा अभियान द्वारा कोरोना वायरस को लेकर पहली बार कला उत्सव के तहत ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजन करवाया जा रहा है। ऑनलाइन प्रतियोगिता को लेकर विभाग ने तिथि निर्धारित कर दी है। विभाग द्वारा कलस्टर स्तर पर प्रतियोगिता 2 नवंबर से 3 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का 5 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा। इसी के साथ खंड स्तर की प्रतियोगिता 10 नवंबर से 11 नवंबर तक आयोजित होगी। प्रतियोगिता का 15 नवंबर तक परिणाम घोषित किया जाएगा। --- नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्र लेंगे भाग

सरकारी व निजी स्कूलों के नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में 9 विधाएं की होगी। खंड स्तर पर लड़कों व लड़कियों के आयु वर्ग में एक एक जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। समग्र शिक्षा अभियान के सहायक परियोजना अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि कला उत्सव के तहत ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसके लिए एबीआरसी व बीआरपी की ड्यूटी लगाई जा रही है। प्रतियोगिता निर्धारित तिथि पर ही आयोजित होगी।

chat bot
आपका साथी