शाम ढलते ही जाम हो जाता है डबवाली का सिल्वर जुबली चौक

चित्र 01 -ट्रैफिक पुलिस के चार जवानों को जाम खुलवाने में लगा एक घंटा जाम न लगे इसलिए रात 8

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:16 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:16 AM (IST)
शाम ढलते ही जाम हो जाता है डबवाली का सिल्वर जुबली चौक
शाम ढलते ही जाम हो जाता है डबवाली का सिल्वर जुबली चौक

चित्र: 01

-ट्रैफिक पुलिस के चार जवानों को जाम खुलवाने में लगा एक घंटा

जाम न लगे, इसलिए रात 8 बजे तक ड्यूटी करेंगे होमगार्ड के दो जवान संवाद सहयोगी, डबवाली : शाम ढलते ही सिल्वर जुबली चौक जाम हो जाता है। बठिडा, सिरसा, चौटाला तथा मलोट हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें नजर आने लगती हैं। समस्या का स्थायी हल न होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रविवार शाम को जाम खुलवाने में पुलिस कर्मियों को करीब एक घंटा लगा।

लाइव रिपोर्ट :

समय शाम के 7 बजे। सिल्वर जुबली चौक पर न तो वाहन आगे जा रहे हैं, न ही पीछे। चौटाला हाईवे पर एक ओर लगी वाहनों की कतार कालोनी रोड का प्रवेश द्वार पार कर चुकी है, तो बठिडा हाईवे पर सेंट जोसफ हाई स्कूल तक वाहन फंसे हुए हैं। सिरसा हाईवे पर कांग्रेस कार्यालय तक वाहनों की कतार नजर आ रही है तो मलोट हाईवे पर गुरुद्वारा बाबा विश्वकर्मा तक ऐसा ही नजारा है। दो मुलाजिम जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं। दोनों कभी इधर तो कभी उधर भाग रहे हैं लेकिन वाहन चालकों का धैर्य जवाब दे चुका है।

--------------

शाम 7.15 बजे : पुलिस की जिप्सी पहुंची

करीब 15 मिनट तक माथा पच्ची करने के बाद कर्मचारियों को सफलता नहीं मिली तो पुलिस की एक जिप्सी मौका पर पहुंची। जिसमें दो कर्मचारी सवार हैं। चारों कर्मचारी हाईवे पर खड़े होकर ट्रैफिक कंट्रोल करने लगे हैं। रात 8 बजे व्यवस्था कंट्रोल हुई है। करीब डेढ़ घंटे बाद जाम खुल गया है।

-------------

45 मिनट जाम में फंसा रहा हृदय रोगी

कच्चा आढ़ती एसोसिएशन प्रधान गुरदीप कामरा ने बताया कि उसका रिश्तेदार राजेश मिगलानी नैनिताल से डबवाली आया था। हृदय रोग होने के कारण वह उसे मंडी किलियांवाली के एक निजी अस्पताल में ले गया था। उपचार के बाद वे वापस घर आ रहे थे तो करीब 45 मिनट तक जाम में फंसे रहे।

--------------

चौक बहुत बड़ा है, छोटा कर ट्रैफिक लाइट लगा दो

समाजसेवी डा. विवेक करीर के अनुसार हर रोज शाम को सिल्वर जुबली चौक पर जाम लगता है। इसका बड़ा कारण वहां ट्रैफिक पुलिस न होना है। साथ ही चौक का दायरा इतना बड़ा है कि भारी वाहनों को घूमकर टर्न लेने में काफी समय लग जाता है। इसलिए चौक के दायरे को कम किया जा सकता है या फिर ट्रैफिक लाइट लगाकर यातायात को नियंत्रित कर सकते हैं।

--------------

डबवाली में ट्रैफिक पुलिस चौकी, पर मुलाजिम नहीं

ट्रैफिक पुलिस की बात करें तो डबवाली में पुलिस चौकी है, जिसमें 12 पुलिसकर्मी तैनात है। इसमें से चार लोग सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम में चल रहे किसानों के धरने में ड्यूटी कर रहे हैं। एक महिला कर्मचारी समेत 8 कर्मचारी हैं। वे सुबह 8.30 से 6 बजे तक शहर के विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी करके यातायात कंट्रोल करते हैं।

--------------

रात को मेरे पास कॉल आई थी कि सिल्वर जुबली चौक पर जाम लगा हुआ है। पुलिस चौकी में मुलाजिमों की संख्या कम है। होमगार्ड के छह जवान मिले हैं। उसमें से दो कर्मचारियों की ड्यूटी सिल्वर जुबली चौक पर लगाई गई है। रात 8 बजे तक वे निरंतर ड्यूटी देकर यातायात कंट्रोल करेंगे।

-एसआइ राजकुमार, इंचार्ज, यातायात पुलिस डबवाली

chat bot
आपका साथी