धुंध के साथ आद्रता अधिक होने से फसलों को फायदा

मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। पिछले दस दिनों से धुंध के आद्रत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Feb 2021 05:58 AM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2021 05:58 AM (IST)
धुंध के साथ आद्रता अधिक होने से फसलों को फायदा
धुंध के साथ आद्रता अधिक होने से फसलों को फायदा

जागरण संवाददाता, सिरसा : मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। पिछले दस दिनों से धुंध के आद्रता अधिक है। जिससे किसान खुश नजर आ रहे हैं। इस मौसम में जिले के अंदर अच्छी बारिश नहीं हुई। इसी के साथ दिन के समय तापमान बढ़ रहा। इससे फसलें भी प्रभावित हो रही थी। धुंध का असर सुबह साढ़े दस बजे तक रहता है। इस बारे में कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड व धुंध के साथ आद्रता अधिक होने से फसलों का पौधा फलता फूलता है। फसलों के लिए बहुत अधिक लाभदायक है। जिससे फसलों की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद बंधी है।

---

वाहनों की घटी रफ्तार

धुंध के कारण दृश्यता सुबह के समय 10 मीटर रही। जबकि रात्रि के समय 5 मीटर से भी कम रही। धुंध ज्यादा होने के कारण वाहन चालक भी लाइट जलाकर सफर करते हुए दिखाई दिए। धुंध व ठंड के कारण नगर के बाजार भी देरी से खुले। सुबह के समय स्कूल जाते समय छोटे-छोटे बच्चे ठिठुरते हुए दिखाई दिए। वीरवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहा। जबकि बुधवार को अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री रहा।

-----

किस क्षेत्र में कितनी बिजाई

फसल क्षेत्र

गेहूं 2 लाख 90 हजार हेक्टेयर

सरसों 52 हजार हेक्टेयर

चना 8 हजार हेक्टेयर

जौ 5 हजार हेक्टेयर

----

पिछले दिनों में कितना रहा तापमान

दिनांक अधिकतम न्यूनतम

13 फरवरी 25.0 डिग्री 10.0 डिग्री

14 फरवरी 24.6 डिग्री 9.5 डिग्री

15 फरवरी 25.7 डिग्री 10.1 डिग्री

16 फरवरी 25.5 डिग्री 9.0 डिग्री

17 फरवरी 25.2 डिग्री 10.8 डिर्गी

18 फरवरी 24 डिग्री 11.0 डिग्री

-----------

पिछले कई दिनों में धुंध के साथ आद्रता भी ज्यादा है। इससे फसलों को काफी फायदा मिल रहा है। इससे अच्छी पैदावार होगी।

डा. बाबूलाल, कृषि उपनिदेशक, कृषि विभाग

chat bot
आपका साथी