पहले छुड़वाया स्कूल, फिर बदला घर और कर दी नाबालिग की शादी

जागरण संवाददाता, सिरसा : दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की की शादी उसी की मां ने दस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Jul 2018 10:35 PM (IST) Updated:Fri, 27 Jul 2018 10:35 PM (IST)
पहले छुड़वाया स्कूल, फिर बदला घर और कर दी नाबालिग की शादी
पहले छुड़वाया स्कूल, फिर बदला घर और कर दी नाबालिग की शादी

जागरण संवाददाता, सिरसा : दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की की शादी उसी की मां ने दस साल बड़े लड़के से कर देने का मामला सामने आया है। विवाह से पहले लड़की का स्कूल छुड़वा दिया गया ताकि किसी को शक न हो और शादी से दो दिन पहले किराये का वह घर भी छोड़ दिया गया जिसमें परिवार महीनों से रह रहा था। बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय पहुंची शिकायत में तो एक लाख रुपये लेकर बाल विवाह की बात कही गई है।

शिकायत में बताया गया है कि 14 साल की लड़की की शादी 24 साल के युवक से सिरसा में की गई है। शिकायत में शादी करने का पूरा आरोप मां पर है और कहा गया है कि एक लाख रुपये लेकर यह शादी हुई है। जिस मकान में यह परिवार रहता था उसे शादी के मौके से दो दिन पहले छोड़ दिया गया। जांच में जुटी टीम को स्कूल से जानकारी मिली कि लड़की महीने से स्कूल नहीं आई और उसका नाम भी कट गया है। यहां यह भी पता चला कि लड़की की उम्र 14 साल है और वह दसवीं की छात्रा है। दाखिले के वक्त लिखाया गया नंबर भी बंद

स्कूल से पहले टीम उस घर में पहुंची जहां परिवार रहता था। यहां बताया कि वे किराये पर थे और वे यहां से चले गए हैं। इसके बाद टीम ने स्कूल का रुख किया। स्कूल से संपर्क नंबर मांगा गया तो दाखिले के वक्त लिखाया गया नंबर बंद आ रहा है। स्कूल के स्टाफ ने भी बताया कि लड़की के इसी नंबर पर परिजनों से बातचीत करने के लिए पहले भी संपर्क किया गया लेकिन नंबर बंद ही आ रहा है। रिश्तेदार के घर पर हुई शादी

शिकायत में यह भी बताया गया है कि यह शादी दो दिन पहले एक रिश्तेदार के घर पर करवाई गई है और लड़की शादी से खुश नहीं थी और वह पढ़ना चाहती थी लेकिन परिवार ने उसकी शादी कर दी। जांच टीम का लड़की या लड़का पक्ष से किसी से भी संपर्क नहीं हुआ है और अगले दो दिन में इस मामले की रिपोर्ट तैयार करने की बात कही गई है। शिकायत में बाल विवाह का मामला है। जिसमें दो दिन पहले शादी होने की बात कही है। इस मामले की दिन भर जांच की है। आरोप है कि एक लाख रुपये लेकर मां द्वारा शादी करवाई गई है। अभी इस मामले की जांच कर रहे हैं।

तरुण चुघ

सहायक, बाल विवाह निषेध अधिकारी, कार्यालय

chat bot
आपका साथी