गोसेवा सबसे बड़ा धर्म : आचार्य जितेंद्र शास्त्री

संवाद सहयोगी नाथूसरी चौपटा खंड के माखोसरानी में श्री कृष्ण प्रणामी ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 07:26 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 07:26 AM (IST)
गोसेवा सबसे बड़ा धर्म : आचार्य जितेंद्र शास्त्री
गोसेवा सबसे बड़ा धर्म : आचार्य जितेंद्र शास्त्री

संवाद सहयोगी, नाथूसरी चौपटा: खंड के माखोसरानी में श्री कृष्ण प्रणामी ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री कृष्ण प्रणामी गोशाला में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत गोज्ञान कथा के चौथे दिन आचार्य जितेंद्र शास्त्री ने श्रद्धालुओं को गो ज्ञान के बारे में जानकारी दी। गोशाला समिति सदस्य अमर शर्मा ने बताया कि गोशाला में बेसहारा महिला अनाथ आश्रम की अध्यक्ष सुमन मंडल मेहरा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। आचार्य जितेंद्र शास्त्री ने गोज्ञान कथा के चौथे दिन श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए कहा कि गो सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। हम सभी को निस्वार्थ भाव से गो माता की सेवा करनी चाहिए। इस मौके पर साध्वी पुष्पा, गोशाला कोषाध्यक्ष बलवीर कस्वां, सरपंच प्रतिनिधि सुभाष कासनिया, कालूराम कड़वासरा, विनोद श्योराण, सतपाल, मोहनलाल, राजेंद्र खटनावलिया, सुरेश कुलदीप हरदत्त, हनुमान, जगदीश , शीशपाल, वेदप्रकाश, राजेश कुमार, पवन, योगेश सहित कई महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे ।

------------------

गोशाला में सत्संग 19 को

संवाद सहयोगी, नाथूसरी चौपटा: श्री कृष्ण प्रणामी गोशाला व नंदीशाला रामपुरा ढिल्लों में स्थापना दिवस पर सत्संग व झांकियों का आयोजन 19 जनवरी को किया जाएगा। स्वामी सदानंद प्रणामी गो सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्थापित श्री कृष्ण प्रणामी गोशाला व नंदीशाला में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सत्संग आयोजित होगा। अंकित ने बताया कि गोशाला के चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर 19 जनवरी को सत्संग किया जाएगा । उन्होंने बताया कि गायक कलाकार के रूप गौतम शर्मा व साथी पहुंचेंगे।

chat bot
आपका साथी