फेस्टिवल सीजन को लेकर तैयारियों में जुटा निगम, मेंटेंस कार्य जोरों पर

दीपावली के सीजन व आने वाले सर्दियों के मौसम को देखते हुए विद्युत निगम द्वारा क्षेत्र में मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। सभी ट्रांसफार्मर व फीडरों पर निगम की टीमें लगी हुई हैं जोकि तारें फ्यूज व अन्य उपकरण जो खराब हो चुके हैं उन्हें बदल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:00 AM (IST)
फेस्टिवल सीजन को लेकर तैयारियों में जुटा निगम, मेंटेंस कार्य जोरों पर
फेस्टिवल सीजन को लेकर तैयारियों में जुटा निगम, मेंटेंस कार्य जोरों पर

जागरण संवाददाता, सिरसा : दीपावली के सीजन व आने वाले सर्दियों के मौसम को देखते हुए विद्युत निगम द्वारा क्षेत्र में मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। सभी ट्रांसफार्मर व फीडरों पर निगम की टीमें लगी हुई हैं जोकि तारें, फ्यूज व अन्य उपकरण जो खराब हो चुके हैं उन्हें बदल रही है। वर्तमान में सिरसा में रोजाना बिजली की खपत करीब 80 लाख यूनिट है। दीपावली के दौरान शहरी क्षेत्र में बिजली की डिमांड बढ़ेगी लेकिन इंडस्ट्रियल एरिया व एयर कंडीशनर इत्यादि सीमित मात्रा में चलने के कारण लोड काफी कम हो जाता है। -------- रोजाना एक से दो घंटे किया जा रहा है मेंटेनेंस कार्य निगम द्वारा जिलेभर में बिजली की मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है। अलग अलग क्षेत्रों में एक से दो घंटे मेंटेनेंस की जाती है। संबंधित फीडर से जुड़े कर्मचारी जहां कहीं भी फाल्ट आने की संभावना है उसे ठीक कर रहे हैं। इसके साथ ही एसडीओ भी क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। निगम का लक्ष्य है कि त्योहारी सीजन में कहीं दिक्कत परेशानी न आए। -------- दीपावली वाले दिन लगेगी अतिरिक्त डयूटी दीपावली की शाम सात बजे से लेकर देर रात तक के लिए बिजली कर्मियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि कहीं आपात स्थिति में फाल्ट आने पर तुरंत मौके पर पहुंचा जा सके। त्योहार के दिन जहां सभी लोग परिवार सहित खुशियां मनाएंगे वहीं बिजली कर्मी अपनी ड्यूटी पर रहेंगे। ------- फेस्टिवल सीजन को लेकर निगम द्वारा अभी से प्रबंध शुरू किए गए हैं। जिले में बिजली लाइनों का मेंटेनेंस कार्य जारी है। हमारा लक्ष्य रहेगा कि त्योहार पर बिजली आपूर्ति निर्बाध बनी रहे। दीपावली पर अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

- चंद्रशेखर जाखड़, अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम

chat bot
आपका साथी