स्कूलों में समस्त स्टाफ का कोरोना टेस्ट जरूरी

सिरसा सरकारी व निजी स्कूलों में अध्यापकों के साथ गैर शिक्षक कर्मचारिय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 06:40 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 06:40 AM (IST)
स्कूलों में समस्त स्टाफ का कोरोना टेस्ट जरूरी
स्कूलों में समस्त स्टाफ का कोरोना टेस्ट जरूरी

जागरण संवाददाता, सिरसा : सरकारी व निजी स्कूलों में अध्यापकों के साथ गैर शिक्षक कर्मचारियों को भी कोरोना टेस्ट करवाना जरूरी है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों में आने वाले स्टाफ सदस्य को टेस्ट करवाना जरूरी कर दिया है। जिसको लेकर शनिवार को नागरिक अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अध्यापकों व गैर शिक्षक कर्मचारियों की भीड़ ज्यादा रही। कोरोना टेस्ट के लिए किसी प्रकार की कोई फीस नहीं ली जा रही।

कहां जाएं, असमंजस में शिक्षक

शिक्षा विभाग ने नौवीं से बारहवीं कक्षा तक सोमवार से स्कूलों को पढ़ाई से संबंधित चर्चा के लिए खोले जाएंगे। स्कूलों में स्टाफ को कोरोना वायरस को लेकर रोस्टर सिस्टम के हिसाब से बुलाया जा रहा है। स्कूली अध्यापकों की ड्यूटी कंटेनमेंट जोन में लगाई हुई है। इसी के साथ कई अध्यापकों की ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर लगी हुई है। अध्यापक असमंजस की स्थित में है कि कंटेनमेंट जोन में जाएं या स्कूल में। अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है क्योंकि कंटेनमेंट में ड्यूटी देना भी जरूरी है। स्कूलों के बन रहे हैं गेट

शिक्षा विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर विद्यार्थियों की भीड़ न हो सके इसके लिए सरकारी स्कूलों में दूसरे गेट का निर्माण कार्य किया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों को दूसरे गेट का निर्माण करने के आदेश जारी किए हैं। जिस पर स्कूलों में गेट का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जबकि स्कूलों में गेट का निर्माण करने के लिए किसी प्रकार की कोई ग्रांट जारी नहीं की गई है। इससे अब स्कूलों के इंचार्ज परेशान नजर आ रहे हैं। स्कूल में पहले होगा सैनिटाइजर का छिड़काव

सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के आने से पहले सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा। इसी के साथ गेट पर कर्मचारी सभी विद्यार्थियों के हाथों को सैनिटाजर से हाथ साफ करवाएंगे। विद्यार्थियों को एक दूसरे के करीब नहीं जाने दिया जाएगा। स्कूल में शारीरिक दूरी का ध्यान रखा जाएगा। स्कूल आने वाले विद्यार्थी को मास्क पहनना जरूरी होगा। स्कूलों में स्टाफ की संख्या

पद संख्या

राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के प्रधानाचार्य 87

हाई स्कूलों में मुख्याध्यापक 287

मिडिल स्कूलों में मुख्याध्यापक 257

नौवीं से बारहवीं तक अध्यापक 1796

गैर शिक्षक कर्मचारी 215

सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या

नौवीं कक्षा 16724

दसवीं कक्षा 10750

ग्यारहवीं कक्षा 8595

बारहवीं कक्षा 7213

-----

वर्जन्::::::::::

स्कूलों के सभी स्टाफ को कोरोना वायरस टेस्ट करवाना जरूरी है। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। कोरोना वायरस टेस्ट करवाने के लिए किसी प्रकार की कोई फीस नहीं लग रही है।

-संतकुमार बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी, सिरसा

chat bot
आपका साथी