सिरसा में लगातार बढ़ रहा कोरोना, एक महिला की संक्रमण से गई जान मौत

सिरसा में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 231 और मामले सामने आ गए हैं। जिसके साथ ही संक्रमण का आंकड़ा 9978 तक पहुंच गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:35 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:35 AM (IST)
सिरसा में लगातार बढ़ रहा कोरोना, एक महिला की संक्रमण से गई जान मौत
सिरसा में लगातार बढ़ रहा कोरोना, एक महिला की संक्रमण से गई जान मौत

जागरण संवाददाता, सिरसा : शनिवार को कोरोना संक्रमण के 231 और मामले सामने आ गए हैं। जिसके साथ ही संक्रमण का आंकड़ा 9978 तक पहुंच गया है जो दस हजार से 22 केस कम हैं। स्वास्थ्य विभाग नए बढ़ रहे मामलों के बाद संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगातार बैठकें कर रहा है। शनिवार को सिरसा शहर में 114 नए केस आए हैं। डबवाली में 36, ऐलनाबाद में 13, नाथूसरी चौपटा में 14, रानियां में 12 तथा चौटाला में 16 संक्रमण के मामले आए हैं। शनिवार को 1310 सैंपल लिए गए थे। जिले में अब तक 284839 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

महिला की हुई मौत

शनिवार को कोरोना संक्रमण की वजह से जीटीएम कालोनी निवासी 84 वर्षीय महिला की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महिला को शुगर व उच्च रक्तचाप का भी रोग था। जिले में यह 127वीं मौत है। जिले में पॉजिटिविटी रेट 3.50 फीसद पहुंच गया है जबकि मृत्यु दर 1.27 फीसद पहुंच गई है और रिकवरी रेट 87.90 रह गया है। शनिवार को सिरसा शहर के बहुतकनीकी कालेज में नौ नए मामले सामने आए हैं जबकि सेक्टर में संक्रमण के 11 और केस मिले हैं।

वैक्सीन डोज की सप्लाई भी घटी, सोमवार से शुरू होगा टीका उत्सव

जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने का अभियान लगातार जारी है। शनिवार को जिले में 3377 लोगों को वैक्सीन डोज लगाई गई इनमें से 1906 लोगों को वैक्सीन की पहली डॉज लगाई गई जबकि 1431 को दूसरी डोज लगाई गई। जिले में अब तक 155016 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से 133333 लोगों को वैक्सीन की पहली डॉज लग चुकी है जबकि 21683 लोग वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा चुके हैं। विभाग के पास अब वैक्सीन डोज भी सीमित मात्रा में ही उपलब्ध हो रही है। सिरसा स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यालय को 8000 डोज का आर्डर दिया है जो रविवार रात तक पहुंचेगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार से जिले में फिर से वैक्सीनेशन को लेकर टीका उत्सव का आयोजन किया जाएगा। एक सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. बालेश बांसल ने बताया कि समाजसेवी संस्थाएं व क्लब इत्यादि जहां भी वैक्सीन के लिए शिविर आयोजित करवाने का आग्रह करते हैं विभाग वहां अपनी टीम में भेज रहा है। पीछे से वैक्सीन की सप्लाई कुछ कम आ रही है। संभावना है रविवार तक मुख्यालय से वैक्सीन डोज और आ जाएगी।

बीते वर्ष अप्रैल माह में आए थे तीन केस

जिले में कोरोना संक्रमण जिस रफ्तार से बढ़ रहा है उसका अंदाजा स्वस्थ विभाग से जारी आंकड़ों को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है। बीते वर्ष मार्च महीने में जब कोरोना संक्रमण की शुरुआत हुई थी तो मार्च महीने में मात्र तीन केस आए थे और उसके बाद अप्रैल महीने में भी तीन केस आए थे।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त आंकड़ों पर निगाह डालें तो अब तक बीते सितंबर महीने में सर्वाधिक 2303 केस एक महीने में आए थे और 45 लोगों की मौत हुई थी। उसके बाद नवंबर महीने में 1884 केस आए थे और 29 लोगों की मौत हुई थी . अक्टूबर महीने में 1616 संक्रमण के केस आए थे और 16 लोगों की मौत हुई थी।

माह अनुसार केस और मौत

महीना केस मौत

गत वर्ष

मार्च 03, 00

अप्रैल 03 00

मई 42 00

जून 65 00

जुलाई 307 03

अगस्त 1135 16

सितंबर 2303 45

अक्टूबर- 1616 16

नवंबर 1884 29

दिसंबर 575 04

2021 जनवरी 118 03

फरवरी- 36 00

मार्च 290 01

अप्रैल 17तक 1601 10

chat bot
आपका साथी