गली निर्माण में लेवल को लेकर विवाद, कालोनीवासियों ने रुकवाया सड़क निर्माण कार्य

शहर की अग्रसेन कालोनी में गली निर्माण के दौरान लेवल को लेकर विव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:17 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:17 AM (IST)
गली निर्माण में लेवल को लेकर विवाद, कालोनीवासियों ने रुकवाया सड़क निर्माण कार्य
गली निर्माण में लेवल को लेकर विवाद, कालोनीवासियों ने रुकवाया सड़क निर्माण कार्य

जागरण संवाददाता, सिरसा : शहर की अग्रसेन कालोनी में गली निर्माण के दौरान लेवल को लेकर विवाद हो गया। कालोनीवासियों ने लेवल को लेकर विरोध जताया और अधिकारियों को शिकायत की। इसके बाद गली का निर्माण रुकवा दिया गया।

अग्रसेन कालोनी की गलियों की सड़क का निर्माण किया जा रहा है। वीरवार को अग्रसेन कालोनी की साथ लगती गली का निर्माण चल रहा था। इसी दौरान कालोनीवासी सतपाल शर्मा, विवेक मोंगा, सुशील, अमित बांसल, अश्विनी खन्ना, डा. योगराज, रमेश बांसल और विक्रम मोंगा सहित अन्य कालोनीवासी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि इस गली का लेवल मुख्य गली की सड़क से काफी ऊंचा रखा गया है। ऐसे में बरसात का पानी गली से सीधा मुख्य गली में आएगा। उन्होंने कहा कि मुख्य गली का लेवल पहले ही काफी नीचा है और यहां बरसाती पानी की निकासी पांच से छह दिन तक ही हो पाती है। ऐसे में समस्या का समाधान होने की बजाय समस्या बढ़ेगी। इस बात को लेकर गली निवासियों ने रोष जताया। इसकी सूचना एसडीएम तक पहुंची। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मौके पर भेज कर समस्या के समस्या के आदेश दिए। सूचना मिलने पर नगर परिषद के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने एक बार गली निर्माण का काम रुकवा दिया है।

chat bot
आपका साथी