बस देरी से निकालने को लेकर हुआ विवाद

हिसार रोड स्थित बस स्टैंड में महाप्रबंधक कार्यालय में बस देरी से ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 06:38 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 06:38 AM (IST)
बस देरी से निकालने को लेकर हुआ विवाद
बस देरी से निकालने को लेकर हुआ विवाद

जागरण संवाददाता, सिरसा : हिसार रोड स्थित बस स्टैंड में महाप्रबंधक कार्यालय में बस देरी से निकालने को लेकर रोडवेज व प्राइवेट परिचालकों में विवाद हो होगा। रोडवेज महाप्रबंधक भरतपाल ने कर्मचारियों को समझाकर विवाद खत्म करवाया। गौरतलब है कि बस स्टैंड काउंटर पर देरी से बस निकालने को लेकर पहले भी रोडवेज और प्राइवेट बसों के चालक-परिचालक आपस में उलझते रहे हैं। --- पहले हुई बहस

बस स्टैंड में मंगलवार को सिरसा से बणी जाने वाली प्राइवेट बस और सिरसा से संगरिया जाने वाली सरकारी बस के परिचालक के बीच विवाद हो गया। सिरसा से बणी जाने वाली प्राइवेट बस परिचालक ने बस को काउंटर पर लगाने लगा। इस पर सरकारी बस परिचालक ने अपना समय पूरा न होने की बात कहीं जिसके कारण मामला बढ़ गया। परिचालकों के बीच बस के समय को लेकर बहस शुरू हो गई। इसकी सूचना मिलने पर रोडवेज विभाग के परिचालक एकत्रित हो गए। वहीं प्राइवेट परिचालक भी रोडवेज महाप्रबंधक के कार्यालय के पास पहुंच गए। इसी दौरान रोडवेज व प्राइवेट परिचालक बसों को देरी से निकालने को लेकर बहस करने लगे। इसके बाद आपस में काफी देर तक दोनों कर्मचारियों में गहमागहमी हो गई।

----

रोडवेज व प्राइवेट परिचालक में मामूली बात हो गई थी। परिचालकों को समझा दिया गया है।

भरतपाल, जीएम, रोडवेज विभाग, सिरसा

chat bot
आपका साथी