कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन, बोले- प्रदेश मुखिया ने ही उड़ाई नियमों की धज्जियां

हिसार में कोविड अस्पताल का मुख्यमंत्री द्वारा किए गए उद्घाटन व वहा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 06:02 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 06:02 AM (IST)
कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन, बोले- प्रदेश मुखिया ने ही उड़ाई नियमों की धज्जियां
कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन, बोले- प्रदेश मुखिया ने ही उड़ाई नियमों की धज्जियां

जागरण संवाददाता, सिरसा : हिसार में कोविड अस्पताल का मुख्यमंत्री द्वारा किए गए उद्घाटन व वहां हुई हिसा के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर कांग्रेस नेता होशियारीलाल शर्मा, पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, प्रदेश प्रवक्ता आनंद बियानी, जिला कोर्डिनेटर सुभाष जोधपुरिया, सुरेंद्र नेहरा भी मौजूद थे। उक्त नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल सैकड़ों समर्थकों के साथ हिसार में एक अस्थाई कोविड हस्पताल का उद्घाटन करने गए थे। हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार ने वैसे तो कोरोना महामारी को लेकर प्रदेशभर में लॉकडाउन व धारा 144 लगाई हुई है लेकिन अगर प्रदेश का मुखिया ही इसकी उल्लंघना करेगा, तो कानून की पालना कैसे होगी। ज्ञापन में कहा गया है कि देश का किसान पिछले छह माह से अधिक समय से सरकार द्वारा थौपे गए कृषि कानूनों के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहा है। उसकी आवाज को दबाने में सरकार जुटी है। सरकार के इशारे पर पुलिस ने किसानों पर बर्बरतापूर्ण तरीके से पैलट गन, लाठीचार्ज व आंसू गैस का प्रयोग किया जिसमें किसानों एवं महिलाओं को गंभीर चोटें आई है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कोविड हस्पताल की आड़ में लोगों की जान के साथ जो खिलवाड़ किया गया है, उसके लिए प्रदेश की जनता कभी मुख्यमंत्री को माफ नहीं करेगी। कांग्रेस ने मांग की है कि मुख्यमंत्री पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाए, किसानों से माफी मांगकर कानून रद्द किए जाए। इस मौके पर रतन गेदर, सन्नी कंबोज, संदीप कंबोज व संगीत कुमार भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी