पेट्रो पदार्थों के दाम घटाने को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि पर कांग्रेसजनों ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 08:32 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 08:32 AM (IST)
पेट्रो पदार्थों के दाम घटाने को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सौंपा ज्ञापन
पेट्रो पदार्थों के दाम घटाने को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, सिरसा : पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि पर कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और तेल के दामों को त्वरित प्रभाव से वापस लेने की मांग की। पूर्व सांसद चरणजीत सिंह, पूर्व सांसद डा. सुशील इंदौरा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा, आनंद बियाणी, अशोक चिडालिया, नवीन केड़िया, उर्मिल भारद्वाज, कमल कांटीवाल, नायब सिंह थिराज, कपिल सरावगी, सुमित्रा यादव, कुलवंत कौर, अमरजीत सोहल, विजय शर्मा, फकीर चंद ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के नेताओं ने घोषणा की थी कि हम महंगाई कम करेंगे, अच्छे दिन लाएंगे, 15 लाख रुपए आम जनता के खाते में डाले जाएंगे, काला धन वापस लाएंगे, काला धन जमा करने वालों पर कार्रवाई करेंगे लेकिन भाजपा सरकार एक भी चुनावी वादे पूरे नहीं कर पाई। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम जनता की कमर टूट गई है। गृहणियों को भी अपना घर चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहे देश के लिए यह फैसला असंवेदनशील है। कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार लोगों को फायदा पहुंचाने का कोई काम नहीं कर रही है।

chat bot
आपका साथी