नगर परिषद कर्मचारियों ने अकाउंटेंट को सौंपा ज्ञापन

सिरसा (विज्ञप्ति) नगरपरिषद के अंतर्गत कार्य करने वाले कर्मचारियों ने शुक्रवार को अपनी मांगो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:27 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:27 AM (IST)
नगर परिषद कर्मचारियों ने अकाउंटेंट को सौंपा ज्ञापन
नगर परिषद कर्मचारियों ने अकाउंटेंट को सौंपा ज्ञापन

सिरसा (विज्ञप्ति) : नगरपरिषद के अंतर्गत कार्य करने वाले कर्मचारियों ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर अकाउंटेंट को मांग पत्र सौंपा। सौंपे मांगपत्र में फायर के जिला प्रधान राजेश खिचड़, दमकल के स्टेट महासचिव सुखदेव सिंह, फायर ब्लाक प्रधान बलवंत सहारण, नगरपालिका के जिला प्रधान मनोज अटवाल, सचिव मोनू परोचा, ब्लाक प्रधान नरेश कुमार ने बताया कि कोरोना काल के दौरान सरकार के साथ कर्मचारियों का समझौता हुआ था, जिसे सरकार व विभाग ने आज तक लागू नहीं किया है। समझौते में जोखिम भत्ता देने, रेगुलर पालिसी दो साल, नगरपालिका में ठेका प्रथा पूर्णतया बंद करने, बकाया भत्ते के भुगतान तुरंत किए जाने की बात हुई थी। लेकिन सरकार बार-बार कर्मचारियों से वायदा खिलाफी कर उन्हें आंदोलन के लिए उकसा रही है।

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अगर सरकार व विभाग ने कोरोना काल में हुए समझौते को लागू नहीं किया तो आगामी 17 अगस्त को शहर में काले झंडे लेकर रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद भी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तो 24 व 25 अगस्त को दो दिवसीय भूख हड़ताल की जाएगी और 27 अगस्त को जिलेभर में नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले कर्मचारी पूर्णतया हड़ताल पर रहेंगे।

chat bot
आपका साथी