नगर परिषद चेयरपर्सन ने बैठक लेकर जानी पार्कों से जुड़ी समस्याएं

शहर के वार्ड नंबर 29 ए ब्लाक में स्थित एकता पार्क में विभिन्न पार्को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:47 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 05:47 AM (IST)
नगर परिषद चेयरपर्सन ने बैठक लेकर जानी पार्कों से जुड़ी समस्याएं
नगर परिषद चेयरपर्सन ने बैठक लेकर जानी पार्कों से जुड़ी समस्याएं

जागरण संवाददाता, सिरसा : शहर के वार्ड नंबर 29 ए ब्लाक में स्थित एकता पार्क में विभिन्न पार्कों से जुड़े लोगों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर परिषद की चेयरपर्सन रीना सेठी विशेष रूप से पहुंची। बैठक में एकता पार्क, श्री लाभचंद मक्कड़ मेमोरियल, पीको, तुलसी वाटिका से संबंधित लोगों ने भाग लिया। उन्होंने नगर परिषद अध्यक्ष रीना सेठी के समक्ष पार्काें से जुड़ी समस्याएं रखी। बैठक की अध्यक्षता संदीप अग्रवाल ने की। इस मौके पर मंचासीन पार्षद निशा बजाज, प्रदीप मेहता, महावीर शर्मा व संदीप अग्रवाल ने रीना सेठी को वार्ड में आ रही समस्याओं से रूबरू करवाया। संदीप अग्रवाल ने कहा कि पानी की निकासी, स्ट्रीट लाइट की समस्याएं मुख्य है, जिसके चलते पार्क की स्थिति बद से बदतर हुई है। संदीप ने कहा कि वार्ड में पार्क अहम स्थान रखते है, क्योंकि यहां सुबह-शाम लोगों का आना जाना होता है। इसलिए सभी चाहते है कि पार्क का नवीनीकरण एवं सुंदरीकरण हो। वार्ड में सीसी कैमरे लगाए जायें। समस्याओं को सुनने के बाद रीना सेठी ने उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही इन समस्याओं का समाधान करवा दिया जाएगा। वार्डवासियों ने रीना सेठी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

chat bot
आपका साथी