राष्ट्रीय निशानेबाीज स्पर्धा में छाया गुरप्रीत सिंह

दिल्ली में हुई नेशनल चैंपियनशिप-2021 में राजस्थान की ओर से प्रतिनिधित्व करत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 05:40 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 05:40 PM (IST)
राष्ट्रीय निशानेबाीज स्पर्धा में छाया गुरप्रीत सिंह
राष्ट्रीय निशानेबाीज स्पर्धा में छाया गुरप्रीत सिंह

सिरसा (विज्ञप्ति) : दिल्ली में हुई नेशनल चैंपियनशिप-2021 में राजस्थान की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए जेसीडी शूटिग रेंज में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे गुरप्रीत सिंह ने नेशनल में क्वालीफाई किया है। गुरप्रीत सिंह ने बताया कि पिस्टल इवेंट में नेशनल के लिए 550 अंक प्राप्त करने होते हैं, लेकिन उन्होंने अपने सटीक निशाने से 558 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। मूल रूप से राजस्थान के गांव साहवा के निवासी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वे पिछले दो साल से जेसीडी शूटिग रेंज में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर सबसे पहले जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। इसके बाद जिला से स्टेट व उसके बाद नार्थ जोन के लिए क्वालीफाई करते हुए नेशनल तक का सफर तय किया। गुरप्रीत सिंह ने बताया कि भारतीय टीम में काम्नवेल्थ गेम 2014 में सिल्वर मेडलिस्ट रहे कोच कैप्टन गुरपाल सिंह द्वारा बताई गई तकनीकों पर काम करते हुए वे इस मुकाम तक पहुंचे हैं। गुरप्रीत ने बताया कि उनका सपना है कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करें और इसके लिए वे लगातार तैयारी भी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कोच व अभिभावकों को दिया है।

chat bot
आपका साथी