विद्यालय शिक्षा निदेशालय के फीस वसूली के आदेश को चैलेंज

जागरण संवाददाता सिरसा राजकीय माडल संस्कृति स्कूलों में फीस लिए जाने को आरटीआइ कार्यकर्ता

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 05:48 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 05:48 AM (IST)
विद्यालय शिक्षा निदेशालय के फीस वसूली के आदेश को चैलेंज
विद्यालय शिक्षा निदेशालय के फीस वसूली के आदेश को चैलेंज

जागरण संवाददाता, सिरसा : राजकीय माडल संस्कृति स्कूलों में फीस लिए जाने को आरटीआइ कार्यकर्ता करतार सिंह ने आरटीइ का सरासर उल्लंघन बताते हुए नोटिफिकेशन को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने प्रदेश के मुख्य सचिव, शिक्षा मंत्री व अन्य को पत्र लिखकर इन आदेशों को छात्र हितों के विपरीत बताया है। जिसको लेकर उन्होंने शिकायत भेजी है। निदेशालय द्वारा हाल ही में प्रदेश के 136 विद्यालयों की स्थापना की है, जिनमें सीबीएसई बोर्ड के तहत पढ़ाई करवाई जाएगी। इन विद्यालयों में शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी भाषा होगा। इन अंग्रेजी माध्यम वाले स्कूलों में प्रवेश के लिए बाकायदा आरक्षण का भी प्रावधान किया गया है। छात्रों से फीस वसूली का प्रावधान किया गया है। जिसके तहत कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चों से एडमिशन के रूप में एकमुश्त 500 रुपये, जबकि कक्षा छठी से 12वीं तक के 1000 रुपये वसूले जाएंगे। इसके साथ ही कक्षा पहली से तीसरी तक 200 रुपये, चौथी से पांचवीं की 250, छठी से आठवीं की 300 रुपये, नौवीं से दसवीं की 400 रुपये तथा 11वीं से 12वीं की 500 रुपये मासिक फीस का भी प्रावधान किया गया है। निदेशालय ने वसूली गई फीस को एसएमसी (स्कूल प्रबंधन कमेटी) द्वारा स्कूल पर ही खर्च करने की बात कहीं गई है। आरटीआइ कार्यकर्ता करतार सिंह ने कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्रों से फीस वसूली करने के आदेशों को निरस्त करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी