शिक्षा व कला संगीत में बेहतर योगदान देने वाली हस्तियों को किया सम्मानित

शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा सिरसा द्वारा श्री गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिक्षा कला स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:26 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:26 AM (IST)
शिक्षा व कला संगीत में बेहतर योगदान देने वाली हस्तियों को किया सम्मानित
शिक्षा व कला संगीत में बेहतर योगदान देने वाली हस्तियों को किया सम्मानित

सिरसा (विज्ञप्ति): शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा सिरसा द्वारा श्री गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिक्षा, कला संगीत की प्रख्यात हस्तियों को समाज निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान के लिए भाजपा कार्यालय में एक सादे समारोह में सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेता ललित मोहन, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेता प्रकाश गुप्ता, राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेता बलबीर धवन, चित्रकार शंकर शर्मा, संगीतज्ञ महावीर मुकेश व

कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक शामिल है। इस मौके पर प्रदेश मंत्री एवं प्रभारी शिक्षक प्रकोष्ठ, भाजपा हरियाणा सुरेन्द्र आर्य ने कहा कि शिक्षा व कला संगीत में इन हस्तियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। ऐसी हस्तियों को समय-समय पर प्रोत्साहित करना जरूरी है, ताकि वे अन्य लोगों को भी आगे बढऩे के लिए प्रेरित कर सकें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आदित्य चौटाला, जिला महामंत्री अमन चोपड़ा एवं पूर्व विधायक रामचन्द्र कम्बोज सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी