सिफारिश पर नपेंगे सीडीएलयू के कर्मचारी

चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने अपने तबादले या किसी अन्य कार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 10:38 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 10:38 AM (IST)
सिफारिश पर नपेंगे सीडीएलयू के कर्मचारी
सिफारिश पर नपेंगे सीडीएलयू के कर्मचारी

जागरण संवाददाता, सिरसा : चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने अपने तबादले या किसी अन्य कारण से विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष सिफारिश करवाई तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। विश्वविद्यालय ने इसे प्रशासनिक कार्य के सुचारु संचालन में बाधा माना है और अधिसूचना जारी कर बाकायदा कर्मचारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव की ओर से सहायक सचिव ने अधिसूचना जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि विश्वविद्यालय के गैर शिक्षक कर्मचारी और अधिकारी अपने तबादले या अन्य कारण से बार-बार राजनीतिक दबाव बनाते हैं। राजनेताओं से फोन या सिफारिश करवा रहे हैं जो सही नहीं है।

पत्र में साफ कहा गया है कि यदि किसी गैर शिक्षक कर्मचारी या अधिकारी ने ऐसा कोई कार्य किया तो उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कुलसचिव के इस पत्र में नियमित कर्मचारियों के अलावा आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को भी चेताया गया है।

----------

इस संबंध में आदेश दिए गए हैं। नोटिफिकेशन जारी कर कर्मचारियों को चेतावनी दी गई है और भविष्य में यदि किसी ने राजनीतिक सिफारिश करवाई तो उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

- राकेश वधवा, कुलसचिव, सीडीएलयू सिरसा।

chat bot
आपका साथी