संक्रमण के केस हुए कम लेकिन नहीं थम रहा मौत का आंकड़ा

जागरण संवाददाता सिरसा शनिवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए वहीं 6

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 09:49 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 09:49 AM (IST)
संक्रमण के केस हुए कम लेकिन नहीं थम रहा मौत का आंकड़ा
संक्रमण के केस हुए कम लेकिन नहीं थम रहा मौत का आंकड़ा

जागरण संवाददाता सिरसा : शनिवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए वहीं 64 लोगों ने कोरोना को मात दी। शनिवार को संक्रमण से जिले में 8 लोगों की मौत हुई है इनमें 2 महिलाएं हैं। सिरसा में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार कम हो रहा है लेकिन संक्रमण के कारण होने वाली मौत का सिलसिला जारी है।

शनिवार को सिरसा में संक्रमण के 36 केस आए। अब तक जिले में 28991 केस मिल चुके हैं। इनमें से 28062 कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में रिकवरी रेट 9692 फीसद तक पहुंच गया है। अब तक जिले में 382823 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। वर्तमान में जिले में 420 एक्टिव केस हैं जिनमें से 271 होम आइसोलेट हैं। 69 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं इनमें से 38 नागरिक अस्पताल में और 31 निजी अस्पतालों में भर्ती है। जिले मैं पाजिटिविटी रेट 7.56 फीसद हो गया है जबकि मृत्यु दर 1.61 फीसद तक पहुंच गई है। शनिवार को जिले में संक्रमण के 36 मामले सामने आए हैं इनमें नाथूसरी चौपटा ब्लाक में 11 चौटाला में सात और सिरसा शहर में संक्रमण के 6 केस मिले हैं। इसके अलावा डबवाली व रानियां में एक, ऐलनाबाद व बड़ागुढ़ा में दो, कालांवाली व माधोसिघाना में तीन केस मिले हैं।

----------------------

दूसरी डोज लगवाने के लिए सीमित संख्या में आ रहे हैं लोग - जिले में अब तक दो लाख 85 हजार 503 लोगों को लग चुकी है वैक्सीन - इनमें से 230405 लोग लगवा चुके हैं पहली डोज, परंतु दूसरी डोज लगाने वालों की तादाद मात्र 55498 पहुंची जागरण संवाददाता, सिरसा : जिले में वैक्सीनेशन अभियान एक बार फिर से रफ्तार पकड़ रहा है। वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत अब तक जिले में दो लाख 85 हजार 903 लोगों को वैक्सीन डोज लग चुकी है। वर्तमान में रोजाना तीन से चार हजार लोगों को वैक्सीन डोज लग रही है। वैक्सीनेशन के इस अभियान में दूसरी डोज लगवाने वाले सीमित संख्या में आगे आ रहे हैं। जिले में अब तक 230405 लोग वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं परंतु दोनों डोज लगवाने वालों की संख्या महज 55498 है। विभाग ऐसे लोगों के लिए अभियान चलाकर वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाना सुनिश्चित करेगा ताकि संक्रमण से बचाव हो सके। -------- वैक्सीनेशन अभियान के तहत कोवैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद लगवाई जा सकती है तथा यह 42 दिन तक लगवा सकते हैं। वहीं कोविशील्ड वैक्सीन की डोज 84 दिन के बाद लगनी है। पहले इस वैक्सीन की डोज भी 28 दिनों के अंतराल पर ही लगती थी परंतु स्वास्थ्य विभाग ने मई महीने में इसकी अवधि को बढ़ा दिया ताकि शरीर में एंटी बॉडी बनी रहे। ---------- जिले में वैक्सीन लगवाने में बुजुर्ग आगे जिले में अब तक 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग वैक्सीन डोज लगवाने में आगे हैं। 97080 लोग वैक्सीन की डोज लगवा चुके हैं, उनमें से 33029 लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं। 45 से 60 आयु वर्ग के 71994 लोग वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं लेकिन इनमें से दूसरी डोज लगवाने वालों का आंकड़ा महज 15603 तक ही पहुंचा है। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए अभियान मई में ही शुरू हुआ था। बीच में डोज कम आने की वजह से सीमित संख्या में ही लाभार्थियों को वैक्सीन लगी। जिले में इस आयु वर्ग के अब तक 50685 लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं इनमें से 662 लोग दूसरी डोज भी लगवा चुके हैं। ------- जिले में अब तक 285903 लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। वैक्सीनेशन में दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या कुछ कम है। विभाग जल्द ही सभी लाभार्थियों को दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करेगा ताकि संक्रमण से बचाव हो सके।

- डा. बालेश बांसल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

chat bot
आपका साथी