फर्जी हस्ताक्षर करने वाले अधिकारियों पर दर्ज हो धोखाधड़ी के मुकदमें : विरेन्द्र कुमार

नगर परिषद सिरसा द्वारा शहर में 167.5 करोड़ रुपये की लागत से चल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:44 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:44 PM (IST)
फर्जी हस्ताक्षर करने वाले अधिकारियों पर दर्ज हो धोखाधड़ी के मुकदमें : विरेन्द्र कुमार
फर्जी हस्ताक्षर करने वाले अधिकारियों पर दर्ज हो धोखाधड़ी के मुकदमें : विरेन्द्र कुमार

जागरण संवाददाता, सिरसा : नगर परिषद सिरसा द्वारा शहर में 167.5 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे पार्कों व निर्माणाधीन गलियों के निर्माण स्थल पर सूचना बोर्ड लगाए जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी का लघु सचिवालय में जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना 21 वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता सिरसा हलका अध्यक्ष हंसराज सामा एवं सचिव हरबंस लाल ने संयुक्त रूप से की। धरने पर फतेहाबाद जिला अध्यक्ष जिलाध्यक्ष अजय कुमार एवं संगठन मंत्री गुरविद्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार ने बताया कि नगरपरिषद में शिकायतों के निपटान में भी लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि गली निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर रमेश पुरी द्वारा शिकायत सीएम विडो पर दर्ज करवाई गई थी। परंतु नगरपरिषद के अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर फर्जी हस्ताक्षर करके शिकायतकर्ता की संतुष्टि जाहिर कर पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया, ये केवल अकेला मामला नही है ऐसे सैंकड़ों मामले और मिलेंगे। रमेश पुरी ने पुलिस में फर्जी हस्ताक्षर की शिकायत कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज करके की मांग की है। भाजपा सरकार की करनी और कथनी में दिन-रात का फर्क है। सिरसा के विकास के लिए 167.5 करोड़ रुपये आए थे। जिन गलियों का करार 3 से 5 साल का था, वो गलियां एक से दो महीने में ही टूट गई, आम आदमी पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना लघु सचिवालय में सिरसा शहर में 167.5 करोड़ रुपये के चल रहे विकास कार्यों में सूचना के बोर्ड लगाने की मांग को लेकर जारी है। परन्तु प्रशासन द्वारा अभी तक सूचना बोर्ड नहीं लगवाये गये है। आज के धरने पर पार्टी के जिला महासचिव ताराचन्द फौजी, राकेश जैन, ओमप्रकाश कपड़ेवाला, राजन हिदुस्तानी, महाबीर कंडेला, उपाध्यक्ष प्रमोद वधवा, उपाध्यक्ष हरीश गर्ग, राजकुमार नागर, हनुमान जांदू्र, अमन कम्बोज आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी