पर्ल कंपनी की जमीन बेचने मामले में तहसीलदार सहित सात पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता सिरसा पर्ल कंपनी के 135 कनाल 19 मरले जमीन फर्जी तौर पर बेचने के मामले म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 08:40 AM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 08:40 AM (IST)
पर्ल कंपनी की जमीन बेचने मामले में तहसीलदार सहित सात पर केस दर्ज
पर्ल कंपनी की जमीन बेचने मामले में तहसीलदार सहित सात पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता, सिरसा:

पर्ल कंपनी के 135 कनाल 19 मरले जमीन फर्जी तौर पर बेचने के मामले में ऐलनाबाद पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिनमें तत्कालीन तहसीलदार संजय चौधरी को भी आरोपित बनाया गया है। इस मामले की पहले सीएम विडो पर शिकायत हुई, जिसमें बताया गया कि सर्वोच्च न्यायालय ने प‌र्ल्स कंपनी की जमीन न बेचने के आदेश जारी हुए है। इसके बावजूद कंपनी की जमीन को कुछ लोगों को पचास लाख रुपये में बेच दिया। शिकायतकर्ता मनदीप सिंह निवासी फ्रासी जिला हिसार ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि 12 अप्रैल 2017 के कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि बताकर गांव नीमला में 135 कनाल 19 मरले जमीन का फर्जीवाड़ा किया गया है। उन्होंने बताया कि जमीन की मलकीयत कुमजु बिल्डर्स एंड डेवेलेपर्स प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली की रजिस्ट्री फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रोमिला निवासी सादेवाला, गांव जटाना कलां, जिला मानसा निवासी बलदेव कौर, परमजीत कौर, रायपुर निवासी चरणजीत कौर के हक में करवाई गई। जबकि कंपनी की ओर से उपरोक्त खरीदारों के साथ भूमि बेचने का कोई सौदा नहीं हुआ। पुलिस ने शिकायत के बाद प्रवीण, बलदेव कौर, परमजीत कौर, चरणजीत कौर, प्रोमिला, जगदीश और तत्कालीन तहसीलदार संजय चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

संजय चौधरी ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर पर्चा दर्ज किया है। जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा। कानून विरूद्ध कोई कार्य नहीं किया गया है। रजिस्ट्री से संबंधित विवाद सिविल कोर्ट का मामला है।

chat bot
आपका साथी