खेत खलिहान : मक्का की बिजाई से कमा सकते हैं मुनाफा

मक्का की बिजाई इस माह के अंत में शुरू हो जाएगी। मानसून की बारिश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 06:02 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 06:02 AM (IST)
खेत खलिहान : मक्का की बिजाई से कमा सकते हैं मुनाफा
खेत खलिहान : मक्का की बिजाई से कमा सकते हैं मुनाफा

जागरण संवाददाता, सिरसा : मक्का की बिजाई इस माह के अंत में शुरू हो जाएगी। मानसून की बारिश होने के बाद बिरानी क्षेत्र में भी मक्का की बिजाई कर सकते हैं। मक्का की बिजाई कर किसान मुनाफा कमा सकते हैं। अच्छे जल निकास वाली रेतीली दोमट व दोमट मिट्टी मक्का के लिए ज्यादा अच्छी मानी जाती है। बिजाई से पहले चार-पांच जुताई करके सुहागा लगाकर भूमि तैयार कर लें।

-----

एक एकड़ में 7 किलोग्राम बीज डालें

मक्का की बिजाई उन्नत किस्म एचएचएम-1, 2, 4, एचएम-5,10, 11, एचक्यूपीएम-1, 5, एचक्यूपीएम 1 बीज जैसी ज्यादा उपज देने वाली किस्मों की करें। बिजाई करते समय किसान एक एकड़ भूमि में 7 किलो बीज डालें। खेत को अच्छे से तैयार करके बिजाई कतारों में 75 सेंटीमीटर व पौधे से पौधे की 22 सेंटीमीटर की दूरी पर करें। मक्का की अगेती 76 किस्मों में 135 किलोग्राम यूरिया, 150 किलोग्राम सिगल सुपर फास्फेट, 40 किलोग्राम म्यरेट ऑफ पोटाश व 10 किलोग्राम जिक सल्फेट प्रति एकड़ डालें। इसी के साथ फास्फोरस, पोटाश व जिक सल्फेट बिजाई पर डालें। बीज गलन व पौधे अंगमारी से बचाव के लिए बिजाई से पहले बीज को थाइरम 4 ग्राम प्रतिकिलो ग्राम से उपचारित करें।

---

खेत में डाले गोबर की खाद

खेत की तैयारी के समय गोबर की सड़ी-गली खाद डालें। इससे पैदावार अच्छी होती है। पहली सिचाई बिजाई के एक माह बाद तथा बाकी चार सिचाई 20-25 दिन के अंतर पर आवश्यकतानुसार करते रहें। झंडे निकलने, दाना भरने तथा गुम्फा अवस्था में पानी की कमी न लगने दें। कृषि विज्ञान केंद्र के डा. सुनील बैनीवाल ने बताया कि मक्का की बिजाई कर किसान मुनाफा कमा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी